Saiyaara BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर छाई अहान पांडे की ‘सैयारा’, तीन दिन में किए 100 करोड़ पार
अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने तीन दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यहां पढ़ें फिल्म के अब तक के कलेक्शन की रिपोर्ट।
Saiyaara Box Office Collection: अहान पांडे और अनीत पड्डा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सैयारा’ ने पहले वीकेंड पर ही 100 करोड़ का आंकड़ा पर कर लिया है। फिल्म ने अपनी शानदार कमाई से सनी देओल की ‘जाट’ का लाइफटाइम कलेक्शन पीछे छोड़ दिया है। फिल्म मोहित सूरी के निर्देशन में बनी है, जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को फिल्म की रिलीज का तीसरा दिन था और फिल्म ने 35.75 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई की, जिसके चलते फिल्म का कुल कलेक्शन 83.25 करोड़ तक पहुंच गया।
ये भी पढ़ें - 'सैयारा' की तारीफ पर ट्रोल हुए करण जौहरः 'नेपो किड का दाईजान' कहने पर लगाई ट्रॉलर्स को फटकार
अगर बात करें फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की, तो फिल्म ने तीन दिनों में 115 करोड़ की कमाई की है।
'सैयारा' के तीन दिनों का कलेक्शन-
पहला दिन - 21.5 करोड़
दूसरा दिन - 26 करोड़
तीसरा दिन - 35.75 करोड़
बता दें कि तीन दिन में ही यह फिल्म 2025 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शामिल हो गई है।
ये भी पढ़ें - दीवानगी की हदें पार !: हाथ में IV ड्रिप लगाकर 'सैयारा' देखने पहुंचा शख्स; Video Viral
इस फिल्म को छोड़ पीछे
इस शानदार कमाई के साथ फिल्म ने सनी देओल की हालिया हिट फिल्म ‘जाट’ को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि 'जाट' का वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन 118 करोड़ था।
सोमवार में पास हुई 'सैयारा'
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार की दोपहर 2 बजे तक फिल्म ने 4.5 करोड़ की कमाई दर्ज की, जिससे साफ है कि 'सैयारा' का सोमवार टेस्ट भी पास हो रहा है।
फिल्म के बारे में
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अहान पांडे और अनित पड्डा मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह अहान पांडे की डेब्यू फिल्म है जो यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनकर तैयार हुई है। फिल्म का निर्माण अक्षय विधानी ने किया है।
काजल सोम