दीवानगी की हदें पार!: हाथ में IV ड्रिप लगाकर 'सैयारा' देखने पहुंचा शख्स; Video Viral

हाथ में IV ड्रिप लगाकर 'सैयारा' देखने पहुंचा शख्स; Video Viral
Viral Video: बॉलीवुड निर्देशक मोहित सूरी की नई फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज के साथ ही दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है और इस रोमांटिक लव स्टोरी ने सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त हलचल मचा दी है। अब एक वायरल वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है, जिसमें एक युवक बीमारी जैसी हालत में भी फिल्म देखने थिएटर पहुंच गया।
वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में एक युवक को देखा जा सकता है जो हाथ में IV ड्रिप लगाकर थिएटर के अंदर फिल्म ‘सैयारा’ देख रहा है। उसके हाथ में सलाइन की बोतल लगी है और वह एक दोस्त के साथ फिल्म का लुत्फ उठा रहा है। वीडियो में वह मायूस दिखा और आंसू पोछते भी नजर आया।फैन की ये दीवानगी सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई है। लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Badshah का फूटा गुस्सा!: ISKCON के रेस्टोरेंट में चिकन खाने वाले शख्स को कहा- 'वो चप्पल खाने...'
यजर्स ने ली चुटकी
जहां कुछ लोग फिल्म के प्रति इस दीवानगी को सलाम कर रहे हैं तो वहीं कुछ इसे पीआर स्ट्रैटेजी बता रहे हैं। एक ने यूजर लिखा- 'भाई पहले इलाज करवा लेता, मूवी कहां भागी जा रही है'। दूसरे ने लिखा- 'कौन हैं ये लोग, कहां से आते हैं ये लोग?' तो वहीं अन्य ने कहा कि 'फिल्म की पीआर जबरदस्त है।'
थिएटर्स में 'सैयारा' का बढ़ा क्रेज
‘सैयारा’ की सफलता सिर्फ सोशल मीडिया पर नहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रही है। रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने करीब 37 करोड़ रुपए की कमाई की। तीन दिनों में फिल्म का कलेक्शन 83 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है और जल्द ही ये 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद है।
