Anupama Spoiler: याददाश्त खो बैठेगी अनुपमा, इस शख्स की मौत से पहुंचेगा गहरा सदमा, जानें सबसे बड़ा ट्विस्ट
टीवी सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है जिसमें अनुपमा को आर्यन की मौत से गहरा सदमा पहुंचेगा। जिसकी वजह से वह अपनी याददाश्त खो देगी।
Anupama Spoiler: टेलीविजन के सबसे चर्चित सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों मातम छाया हुआ है। आर्यन की मौत से कोठारी परिवार के साथ-साथ अनुपमा को भी गहरा सदमा पहुंचा है। क्योंकि आर्यन की मौत का जिम्मेदार सभी लोग अनुपमा को ठहरा रहे हैं और उसे आर्यन की हत्यारन बता रहे हैं। लेकिन आने वाले एपिसोड में और भी जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है।
अब तक के एपिसोड में आपने देखा कि परिवार की बातें और ताने सुनकर अनुपमा बुरी तरह टूट जाएगी और रात को घर से बदहवास हालत में ही निकल जाएगी। जहां उसे कुछ गुंडे घेर लेते हैं और कहते हैं कि वे जानते हैं कि आर्यन कहां है लेकिन वे तभी बताएंगे जब अनुपमा उन्हें डांस करके दिखाएगी। जिसके बाद अनुपमा उन्हें सड़क पर डांस करके दिखाती है।
इसके बाद वे गुंडे अनुपमा से कहते हैं कि हम किसी आर्यन को नहीं जानते। हमें तुझसे अपनी बेइज्जती का बदला लेना था, हमने ले लिया। जिसके बाद अनुपमा उनके पैरों में गिड़गिड़ा कर भीख मांगती है कि मुझे आर्यन के पास ले चलो।
अनुपमा के जाने की खुशी मनाएगा गौतम
शो में दिखाया गया कि कोठारी परिवार आर्यन के लिए शोक मना रहा होता है तभी गौतम प्रार्थना से कहता है कि आर्यन की मौत का दुख मुझे भी है लेकिन खुशी इस बात की है कि तुम्हारी प्यारी अनुपमा आंटी का पत्ता इस घर से हमेशा के लिए कट गया। इसके बाद गौतम कहेगा कि अब तुम्हें सपोर्ट करने वाला कोई नहीं है, मेरे साथ रहने के अलावा अब तुम्हारे पास कोई और रास्ता नहीं है।
सब कुछ छोड़ मुंबई भाग जाएगी अनुपमा
आने वाले एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा कि अनुपमा एक बस में बैठी कहीं जा रही होती है। इसके बाद मुंबई की सड़कें और लोकल ट्रेन दिखाई देती हैं। फिर एक कॉलोनी में एक छोटा सा घर जिसमें अनुपमा लाल साड़ी में घर के काम करती दिखाई देती है।
काजल सोम