आसिम मुनीर 'गधों का अध्यक्ष': अदनान सामी को पाकिस्तानियों ने किया ट्रोल, सिंगर ने भी दिया करारा जवाब; देखें Video
भारत के साथ हाल ही में हुए सैन्य टकराव के दौरान जनरल आसिम मुनीर की भूमिका को सरकार ने उनकी पदोन्नति का एक कारण बताते हुए उन्हें फील्ड मार्शल बनाया है। इसके चलते पाक सेना प्रमुख को खूब ट्रोल किया जा रहा है।
अदनान सामी ने पाक सेना चीफ पर कसा तंज
Adnan Sami: भारत में बसे प्रसिद्ध गायक अदनान सामी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वे अपने मजाकिया अंदाज़ और पाकिस्तान के खिलाफ बेबाक राय देकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाए जाने पर अदनान ने व्यंग्य कसते हुए एक मजेदार वीडियो शेयर किया। इसके चलते कुछ पाकिस्तानियों ने अदनान पर भी निशाना साधा जिसका उन्होंने करारा जवाब दिया।
क्या है मामला?
हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय विरोधी बयानों के लिए बदनाम जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल घोषित किया। इस पर अदनान सामी ने एक मजाकिया वीडियो शेयर किया, जिसमें एक व्यक्ति खुद को 'गधों का अध्यक्ष' बताते हुए कहता है कि वह जानवरों और उनसे भी बदतर जीवन जी रहे इंसानों के अधिकारों की रक्षा करेगा।
अदनान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा "जनरल आसिम मुनीर के फील्ड मार्शल बनने के बाद पाकिस्तान सरकार को संबोधित करते हुए दी गई एक्सेप्टेंस स्पीच।"
ट्रोलिंग और जवाब
इस व्यंग्यात्मक टिप्पणी के बाद पाकिस्तान से जुड़े कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने अदनान पर निशाना साधा। एक यूजर ने जब सामी को ट्रोल किया तो सिंगर ने भी करारा जवाब दिया। जिसके बाद उनके पोस्ट का सिलसिला चलता रहा।
बताते चलें, अदनान सामी हमेशा भारत के प्रति अपनी निष्ठा और प्रेम का खुलकर इज़हार करते रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले की आलोचना हो या 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसे अभियानों की सराहना, अदनान ने हमेशा भारतीय रुख का समर्थन किया है। बता दें, अदनान सामी पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन भारत आने के बाद वह यहीं बस गए और उन्हें भारत की नागरिकता दे दी गई।e