Cannes 2025: एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का देसी जलवा, लाल साड़ी और सिंदूर में दुल्हन जैसी लगीं

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने लाल साड़ी और सिंदूर के साथ देसी अंदाज में जलवा बिखेरा है। ग्लैमर और परंपरा का खूबसूरत मेल देखने के लिए आप भी डाले एक नजर.

Updated On 2025-05-21 18:37:00 IST

Cannes 2025: जब फिजाओं में समंदर की खुशबू हो और कैमरों की चमक के बीच भारतीय परंपरा की झलक दिखे, तो नजारा कुछ खास होता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला (Cannes 2025) के रेड कार्पेट पर, जब एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अपनी लाल साड़ी और माथे पर सिंदूर के साथ कदम रखा। ग्लैमर और परंपरा का ऐसा मेल बहुत कम देखने को मिलता है। अदिति का यह लुक न सिर्फ लोगों के दिलों में उतर गया, बल्कि यह एक बार फिर बता गया कि, भारतीय साड़ी से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है।

देसी अंदाज में रेड साड़ी का जादू

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने लाल साड़ी पहनकर तहलका मचा दिया है। यह साड़ी बेहद सिंपल और पारंपरिक थी, लेकिन उसका आकर्षण लाजवाब था। लाल रंग की यह सिल्क साड़ी पतले नीले बॉर्डर के साथ नजर आई, जो एक गहरा और दिलचस्प कॉन्ट्रास्ट पेश कर रही थी। पल्लू और किनारे पर चौड़े सुनहरे बॉर्डर ने इस साड़ी को रॉयल टच दिया। यह साड़ी भारतीय सांस्कृतिक को दर्शा रही थी।

गले में कुंदन, चेहरे पर आत्मविश्वास दिखाई दिया

इस खूबसूरत लुक को और निखारने के लिए अदिति ने गले में एक भारी कुंदन चोकर पहना, जिसमें नीले पत्थर, मोतियों की झालर और एक बड़ा सा लाल स्टोन लगा हुआ था। इसी डिज़ाइन से मेल खाते झुमके उनके चेहरे को और ज्यादा आकर्षक बना रहे थे। यह ज्वेलरी सेट उनकी साड़ी के रंगों से पूरी तरह मेल खा रहा था, जो लुक और भी खूबसूरत बना रहा था।

सिंदूर और बिंदी ने बढ़ाई शोभा

इस पूरे लुक में सबसे खास रहा माथे पर लगा सिंदूर, जिसने अदिति को एक नई नवेली दुल्हन जैसा लुक दिखा दिया था। साथ ही उन्होंने पारंपरिक बिंदी की जगह सिंदूर से बनी बिंदी लगाई, जो भारतीय नारी की खूबसूरती और गरिमा को दर्शा रही थी। साथ ही उन्हें काफी सुंदर दिखा रही थी।

मेकअप में दिखा देसी ग्लैमर

अदिति का मेकअप पूरी तरह से उनके इस पारंपरिक लुक के अनुरूप था। स्मोकी आईज़, गाढ़ा काजल, मस्कारा से सजी पलकें, हल्का ब्लश, यह सब मिलकर उन्हें भारतीय झलक जैसा दिखा रहा था। गालों पर गुलाबी चमक उन्हें एक फ्रेश ब्राइडल ग्लो दे रही थी, जिससे उनका पूरा चेहरा खिल उठा था।

Cannes 2025 के इस ग्लोबल मंच पर अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने जिस आत्मविश्वास और गरिमा के साथ भारतीय पारंपरिक पहनावे को अपनाया, वह काबिल-ए-तारीफ है। उनकी यह लाल साड़ी और सिंदूर से सजी पेशकश यह बताती है कि फैशन का मतलब सिर्फ ट्रेंड फॉलो करना नहीं, बल्कि अपनी जड़ों को गर्व से दिखाना भी होता है।

Tags:    

Similar News