Navya Nair: एयरपोर्ट पर फूलों का गजरा ले जाना पड़ा महंगा, एक्ट्रेस पर लगा ₹1.14 लाख का जुर्माना!

क्या कभी फूलों का गजरा किसी के लिए मुसीबत भी बन सकता है? जी हां, एक मशहूर एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर फूलों का गजरा ले जाने के कारण 1.14 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ा। जानिए मामला।

Updated On 2025-09-08 14:47:00 IST

अभिनेत्री नव्या नायर (Photo- Instagram)

Actress Navya Nair: फूल और उससे बने गजरे आखिर किस महिला को नहीं पसंद? लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि यही फूलों का गजरा आपके लिए मुसीबत बन सकता है, जिसकी वजह से आपको भारी जुर्माना भी चुकाना पड़ सकता है। दरअसल हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक मशहूर अभिनेत्री को फूलों का गजरा एयरपोर्ट पर ले जाने की वजह से 1.14 लाख रुपए का जुर्माना भरना पड़ा। ये मामला है ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न एयरपोर्ट का है। 

क्या है मामला?

मशहूर मलयालम एक्ट्रेस नव्या नायर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में ओणम समारोह में भाग लेने के लिए मेलबर्न पहुंचीं थीं। उन्होंने बालों में 15 सेंटीमीटर लंबा चमेली का गजरा बांधा था। इसकी वजह से मेलबर्न एयरपोर्ट पर उन्हें 1.14 लाख रुपए (AUD 1,980) का भारी जुर्माना भरना पड़ा। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई बायोसेक्योरिटी नियमों के उल्लंघन का दोषी ठहराया गया।

क्या हैं नियम?

ऑस्ट्रेलिया में जैव सुरक्षा (Biosecurity) नियम हैं, जिनका मकसद देश की खेती और पर्यावरण को बाहरी बीमारियों और कीटों से बचाना है। ऑस्ट्रेलिया के कृषि, मत्स्य और वानिकी विभाग के अनुसार, कोई भी यात्री अगर ताजे फूल या पत्तियां लेकर आ रहा है, तो उसे यह सामान एयरपोर्ट पर घोषित (declare) करना जरूरी है।

  • जैव सुरक्षा अधिकारी इस सामान की जांच करते हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसमें कोई कीड़ा या बीमारी तो नहीं है।
  • अगर कोई यात्री यह सामान घोषणा किए बिना लाता है, तो उस पर AUD 6,600 (लगभग ₹4 लाख रुपये) तक का जुर्माना लग सकता है। इसके अलावा आपराधिक कार्रवाई या वीजा रद्द होने का खतरा भी रहता है।
  • इन नियमों का मकसद है कि ऑस्ट्रेलिया की कृषि और पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके।

नव्या ने बताई घटना

नव्या ने कार्यक्रम में घटना साझा करते हुए कहा, “यह चमेली के फूल मेरे पापा ने मुझे दिए थे। उन्होंने इसे दो हिस्सों में काटकर दिया – एक मैंने कोच्चि से सिंगापुर की फ्लाइट में पहना और दूसरा मैंने हैंडबैग में रख लिया था, ताकि सिंगापुर से आगे की यात्रा में पहन सकूं। लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह कानून का उल्लंघन है।”


उन्होंने आगे कहा, “गलती अनजाने में हुई थी, लेकिन कानून के सामने अज्ञानता कोई बहाना नहीं होता। मुझे बताया गया कि जुर्माना 28 दिनों के अंदर भरना होगा। एक छोटी सी मोगरे की माला के लिए मुझे इतना बड़ा जुर्माना देना पड़ा।”

Tags:    

Similar News