Achyut Potdar Death: अभिनेता अच्युत पोतदार का निधन, '3 इडियट्स' के एक डायलॉग से हुए थे फेमस
वरिष्ठ अभिनेता अच्युत पोतदार का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। 3 इडियट्स में प्रोफेसर की भूमिका से मशहूर हुए पोतदार ने कई फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम किया था।
वरिष्ठ अभिनेता अच्युत पोतदार का निधन
Achyut Potdar Death: हिंदी और मराठी फिल्मों के मशहूर अभिनेता अच्युत पोतदार अब इस दुनिया में नहीं रहे। सोमवार को उनका 91 की उम्र में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अच्युत पोतदार को उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका अंतिम संस्कार 19 अगस्त को ठाणे में किया जाएगा।
राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स में प्रोफेसर की भूमिका से मशहूर हुए पोतदार का एक डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है। फिल्म में उनका मशहूर डायलॉग 'अरे कहना क्या चाहते हो?' लंबे समय तक सोशल मीडिया पर मीम्स के रूप में वायरल होता रहा।
निधन की पुष्टि
टीवी चैनल स्टार प्रवाह के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए लिखा, "वरिष्ठ अभिनेता अच्युत पोतदार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि… उनकी मुस्कान, सरलता और हर किरदार में झलकती सच्चाई हमेशा याद की जाएगी।"
अच्युत पोतदार का एक्टिंग का सफर
अच्युत पोतदार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 44 साल की उम्र में की थी। फिल्मों में आने से पहले वे भारतीय सेना और इंडियन ऑयल कंपनी में काम कर चुके थे। इसके अलावा उन्होंने रीवा (मध्य प्रदेश) में प्रोफेसर के रूप में भी सेवाएं दीं। 40 साल से अधिक लंबे करियर में पोतदार ने 125 से ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्मों और 100 से अधिक टीवी धारावाहिकों में काम किया।
पोतदार ने 'आक्रोश', अर्ध सत्य, तेजाब, परिंदा, राजू बन गया जेंटलमैन, दिलवाले, रेंजेला, वास्तव, हम साथ साथ हैं, परिणीता, लगे रहो मुन्ना भाई, 3 इडियट्स, दबंग 2 जैसी बड़ी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से खास पहचान बनाई।
टीवी पर वे वागले की दुनिया, भारत की खोज, मझा होशील ना, मिसेज तेंदुलकर जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में भी नजर आए।