तलाक की अटकलों पर अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी: ऐश्वर्या और बेटी आराध्या को लेकर कही दिल छूने वाली बात

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन अफवाहों को दुर्भावनापूर्ण और गलत बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाहों का उन पर कोई असर नहीं पड़ता।

Updated On 2025-12-11 17:44:00 IST

अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय संग तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट किया। (Photo- Instagram)

Abhishek Bachchan Divorce rumours: बीते साल अभिनेता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच अनबन की खबरें जोरों पर थीं। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों का रिश्ता तलाक की कगार पर है। हालांकि, समय-समय पर दोनों को एक साथ देखा गया और उन्होंने इन अफवाहों को खारिज किया है। आखिरकार अभिषेक ने इन तलाक की अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे ‘दुर्भावनापूर्ण और गलत’ बताया।

तलाक की खबरों पर अभिषेक का बयान

पीपिंग मून को दिए इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा, "अगर आप सेलिब्रिटी हैं, तो लोग हर चीज़ पर अनुमान लगाते हैं। मीडिया ने जो भी लिख दिया, वह पूरी तरह से झूठ है। यह किसी तथ्य पर आधारित नहीं है, दुर्भावनापूर्ण और गलत है।"

उन्होंने आगे कहा, "यह सब पहले भी हो रहा था, जब हम शादी करने वाले थे। पहले तय कर रहे थे कि हमारी शादी कब होगी, फिर शादी के बाद, अब तलाक की अफवाहें। यह सब बकवास है। वह मेरी सच्चाई जानती हैं, मैं उनकी सच्चाई जानता हूं। हम एक खुशहाल और स्वस्थ परिवार के रूप में रहते हैं, यही सबसे जरूरी है।"

जब उनसे पूछा गया कि क्या ये अफवाहें उन्हें प्रभावित करती हैं, तो उन्होंने कहा, "नहीं, क्योंकि अगर इसमें कोई सच्चाई होती, तो यह प्रभावित करती, लेकिन ऐसा नहीं है।" अभिषेक ने यह भी क्लीयर किया कि वे अपने या अपने परिवार के बारे में किसी भी झूठ या मनगढ़ंत खबर को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

'ऐश ने अराध्या की अच्छी परवरिश की' 

जब पूछा गया कि क्या आराध्या अपने माता-पिता से जुड़ी अफवाहें पढ़ती हैं, तो अभिषेक ने कहा कि वह ऐसी चीज़ों पर ध्यान नहीं देती और भरोसा नहीं करती। एक्टर ने कहा- “वह ऑनलाइन पढ़ी हर बात पर यकीन नहीं करती। उसकी मां ने उसे यह बात अच्छे से सिखाई है। अभिषेक ने बताया कि उनके घर में सबसे बड़ा नियम ईमानदारी है, ठीक वैसे ही जैसे उनके माता-पिता ने उन्हें पाला। उन्होंने कहा, “हम परिवार के भीतर पूरी ईमानदारी रखते हैं, जिससे किसी तरह की गलतफहमी की गुंजाइश ही नहीं रहती।”


आराध्या के पास नहीं है फोन

अभिषेक ने बताया कि आराध्या अब भी स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करतीं। उन्होंने कहा- “वह 14 साल की है और उसके पास मोबाइल फोन नहीं है… यह हमने काफी पहले तय कर लिया था।”

उन्होंने कहा कि आराध्या इंटरनेट का इस्तेमाल सिर्फ स्कूल के काम और रिसर्च के लिए करती है। उसके दोस्त उससे ऐश्वर्या के फोन पर संपर्क करते हैं। वह ऐप्स स्क्रॉल करने के बजाय पढ़ाई और क्रिएटिव काम में समय बिताना पसंद करती है।

अभिषेक के आगामी प्रोजेक्ट्स

अभिषेक बच्चन इस समय दो फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वह फिल्म ‘किंग’ में दिखाई देंगे, जिसमें शाहरुख खान, सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी और अन्य कलाकार भी हैं। इसके अलावा वह ‘राजा शिवाजी’ में भी नजर आएंगे, जिसमें ऋतिष देशमुख मुख्य भूमिका में हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि अभिषेक इस फिल्म में किस किरदार में होंगे।

वहीं, ऐश्वर्या राय के पास फिलहाल कोई फिल्म नहीं है, लेकिन उनके फैंस जल्द ही उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं।

Tags:    

Similar News