'आपको चुप कराने का बेहतर तरीका...': अभिषेक बच्चन ने फिल्मफेयर अवॉर्ड खरीदने के दावे पर दिया मुंहतोड़ जवाब
अभिषेक बच्चन ने उनपर लगे "अवॉर्ड खरीदने" के आरोपों पर करारा जवाब दिया है। एक शख्स के दावे पर जवाब देते हुए अभिनेता ने जो कहा, उसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।
Abhishek Bachchan (Photo- Instagram)
Abhishek Bachchan: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता है। इस उपलब्धि के बाद कुछ लोग उनकी सराहना कर रहे हैं, तो किसी ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ तीखे बोल बोले। एक शख्स ने सोशल मीडिया पर यह दावा कर विवाद खड़ा कर दिया कि अभिषेक 'पुरस्कार खरीदते हैं'। इसपर अभिषेक ने चुप्पी साधने के बजाय बेहद शालीनता और कॉन्फिडेंस के साथ जवाब दिया, जिसकी अब खूब तारीफ हो रही है।
शख्स ने लगाया अवॉर्ड खरीदने का आरोप
दरअसल एक शख्स ने अपने ट्वीट में लिखा, “जितने वो अच्छे इंसान हैं, प्रोफेशनली उतने ही ओवररेटेड हैं। अभिषेक बच्चन इस बात का उदाहरण हैं कि कैसे पैसे और PR की ताकत से कोई भी अवॉर्ड जीत सकता है। ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ जैसी फिल्म के लिए अवॉर्ड मिलना मज़ाक है- जिसे कुछ पेड रिव्यूअर्स के अलावा किसी ने देखा ही नहीं।” इसके बाद उन्होंने आगे लिखा कि “कई बेहतर अभिनेता हैं जो ज्यादा योग्य हैं, लेकिन उनके पास न पैसे हैं न PR टीम।”
अभिषेक बच्चन का करारा जवाब
अभिषेक बच्चन ने इस पर करारा जवाब देते हुए लिखा, “स्पष्ट कर दूं- मैंने कभी कोई अवॉर्ड नहीं खरीदा और न ही कभी अग्रेसिव पीआर किया है। मेरी हर उपलब्धि मेहनत, पसीने और ईमानदारी से हासिल की है।
उन्होंने आगे लिखा- हालांकि मुझे पता है कि आप मेरी बात पर यकीन नहीं करेंगे। इसलिए आपको चुप कराने का सबसे अच्छा तरीका है — और मेहनत करना। ताकि भविष्य में जब भी कोई उपलब्धि मिले, आप फिर कभी उस पर शक न करें। मैं आपको गलत साबित करूंगा, पूरे सम्मान के साथ।”
‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के लिए अभिषेक को मिला अवॉर्ड
‘आई वॉन्ट टू टॉक’ का निर्देशन शूजीत सरकार ने किया था और यह फिल्म 2024 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन को इस साल फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है।
हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली, लेकिन अभिषेक के अभिनय की हर तरफ तारीफ हुई।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन जल्द ही दो बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं जिनका नाम- ‘राजा शिवाजी’ और ‘किंग’ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान स्टारर ‘किंग’ में वह विलेन की भूमिका निभाते दिखेंगे।