Sitaare Zameen Par: सिर्फ ₹100 में देखें आमिर खान की 'सितारे जमीन पर', जानें कहां और कैसे
आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' अब आप घर बैठे सिर्फ 100 रुपए में देख सकेंगे। ये फिल्म ओटीटी पर नहीं, बल्कि दूसरे प्लेटफॉर्म पर आ रही है।
'सितारे जमीन पर' 2007 में 'आई तारे जमीन' पर की सीक्वल है।
Sitaare Zameen Par Digital release: आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को दर्शकों और क्रिटिक्स से भरपूर प्यार मिला है। अब ये डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी, बल्कि आमिर खान ने एक नया रास्ता अपनाया है। अब आप घर बैठे सितारे जमीन पर सिर्फ 100 रुपए में देख सकेंगे। कैसे और कब? आइए जानते हैं...
इस दिन से घर बैठे देखें सितारे जमीन पर
आपको बता दें, मेकर्स ने इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के बजाए यूट्यूब पर रिलीज करने का फैसला लिया है। आमिर खान ने मंगलवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि ‘सितारे ज़मीन पर’ 1 अगस्त से यूट्यूब पर स्ट्रीम होगी। भारत में दर्शक इसे ₹100 में देख सकेंगे।
ये भी पढ़ें- Video: अमिताभ बच्चन ने फराह खान की तमन्ना की पूरी! भेजा कुछ खास, जानिए
वहीं, अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और स्पेन जैसे देशों में भी यह फिल्म देखी जा सकेगी। फिल्म में सबटाइटल्स होंगे और कुछ में डब वर्जन भी मिलेगा। इसकी कीमत स्थानीय मुद्रा के अनुसार तय की गई है।
आमिर खान ने क्या कहा
इस दौरान आमिर खान ने कहा, “पिछले 15 सालों से मैं इस सोच में था कि उन दर्शकों तक सिनेमा कैसे पहुंचाया जाए, जो थिएटर तक नहीं पहुंच सकते। अब वह समय आ गया है, जब तकनीक, इंटरनेट और डिजिटल पेमेंट्स के ज़रिए हम हर कोने तक पहुंच सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “मेरा सपना है कि सिनेमा हर किसी तक आसान तकनीक और सस्ती कीमत पर पहुंचे।"
फिल्म की कहानी
‘सितारे ज़मीन पर’ को आर.एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो कुछ स्पेशल स्टूडेंट्स को कोचिंग देते हैं। फिल्म में दस नए कलाकारों को भी पेश किया गया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अब तक ₹267 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की है।
आमिर खान की अगली फिल्म
फिलहाल आमिर खान ने अपनी किसी भी नई फिल्म की घोषणा नहीं की है, लेकिन वह रजनीकांत की साउथ फिल्म कुली में कैमियो करते नजर आएंगे। इसके अलावा वह ‘लाहौर 1947’ का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा हैं।