Aamir Khan: 'शेक्सपियर के नाटक चलेंगे पर रीमेक फिल्में नहीं?' Remake फिल्मों के विरोध पर भड़के आमिर खान

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने रीमेक फिल्मों पर ट्रोल होने को लेकर नेटिज़न्स को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि शेक्सपियर के नाटकों को सराहा जाता है, तो रीमेक फिल्मों को क्यों नहीं? आइए जानते हैं पूरा मामला।

Updated On 2025-06-04 12:51:00 IST

Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार अपनी एक्टिंग या किसी रिकॉर्ड तोड़ फिल्म को लेकर नहीं बल्कि रीमेक फिल्मों पर चल रही बहस को लेकर। अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे ज़मीन पर', जो स्पेनिश फिल्म 'Champions' की रीमेक है, के प्रमोशन के दौरान आमिर ने उन सभी ट्रोल्स और आलोचकों को करारा जवाब दिया है जो उन्हें फिर से रीमेक बनाने के लिए निशाने पर ले रहे हैं।

हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान आमिर ने खुलकर कहा कि रीमेक बनाने में उन्हें कोई बुराई नहीं दिखती। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद लोगों ने मुझसे कहा, आप फिर रीमेक कर रहे हो। लेकिन मैं अलग सोचता हूं। मेरे लिए ये एक नया प्रोजेक्ट है। हां, कहानी पहले कही गई है, लेकिन अब मैं उसे अपने नजरिए से कह रहा हूं। इसमें मेरी क्रिएटिविटी पूरी तरह जुड़ी होती है।

शेक्सपियर के नाटक पसंद है लेकिन रीमेक फिल्में नहीं
आमिर ने रीमेक फिल्मों की आलोचना की तुलना शेक्सपियर के नाटकों के बार-बार रूपांतरण से की। उन्होंने तीखा सवाल उठाया कि आज भी दुनिया भर में शेक्सपियर के नाटक हर भाषा में रूपांतरित होते हैं और लोग तालियां बजाते हैं। तो फिर फिल्म रीमेक को ट्रोल क्यों करते हो? जब मैं कोई कहानी रीमेक करता हूं, तो उसमें अपनी जान लगाता हूं। ये बहस ही बेकार है। गौरतलब है कि विलियम शेक्सपियर के नाटक जैसे- 'हैमलेट', 'मैकबेथ', और 'रोमियो एंड जूलियट' को न सिर्फ थियेटर में बल्कि फिल्मों में भी कई बार रूपांतरित किया गया है। भारत में विशाल भारद्वाज की 'मकबूल', 'ओमकारा' और 'हैदर' जैसे उदाहरण सामने हैं जिन्हें दर्शकों और आलोचकों दोनों ने सराहा।

'सितारे ज़मीन पर' में आमिर का नया अवतार
आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' इस बार बच्चों की नहीं, बल्कि विशेष जरूरतों वाले खिलाड़ियों की कहानी है। फिल्म में वह एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं, जो स्पेशल चिल्ड्रन की टीम को ट्रेन करता है। यह फिल्म स्पेनिश हिट 'Champions' पर आधारित है, जिस पर पहले ही हॉलीवुड फिल्म 'Champions' बन चुकी है।

किस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि 'सितारे ज़मीन पर' 20 जून 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना और निर्माण आमिर खान ने किया है। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा भी अहम भूमिका में हैं।


काजल सोम

Tags:    

Similar News