Aamir Khan: आमिर खान ने ज्‍वाला गुट्टा की बेटी का रखा नाम; नामकरण के लिए खास हैदराबाद पहुंचे थे एक्टर

अभिनेता आमिर खान ने हाल ही में अभिनेता विष्णु विशाल और बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा से हैदराबाद में मुलाकात की। इस मुलाकात का खास लम्हा तब रहा जब एक्टर ने कपल की नन्ही परी का नामकरण किया।

Updated On 2025-07-07 12:29:00 IST

आमिर खान ने ज्‍वाला गुट्टा की बेटी का नामकरण किया।

Aamir Khan: फिल्म अभिनेता आमिर खान ने हाल ही में साउथ अभिनेता विष्णु विशाल और बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा की नवजात बेटी का नामकरण किया है। इस खास मौके पर आमिर खान खासतौर पर हैदराबाद पहुंचे थे। कपल ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए आमिर का आभार जताया और अपनी नन्ही परी के नाम का खुलासा भी किया।

आमिर खान ने ज्वाला गुट्टा और विष्णु विशाल की बेटी का नाम 'मीरा' रखा है। इस खूबसूरत लम्हे की तस्वीरें कपल ने सोशल मीडिया पर साझा कीं। ज्वाला गुट्टा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर आमिर खान के साथ कई तस्वीरें साझा कीं। एक तस्वीर में आमिर बच्ची को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं, जबकि अन्य तस्वीरों में वे पूरे परिवार के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में विष्णु के बेटे आर्यन भी नजर आए।

ज्वाला ने पोस्ट में लिखा, “हमारी ‘मीरा’! इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था!! ये यात्रा आपके बिना संभव नहीं थी आमिर! हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। इतने खूबसूरत नाम के लिए धन्यवाद!” विष्णु विशाल ने भी इंस्टाग्राम पर एक फैमिली फोटो साझा की, जिसमें वे, ज्वाला, आर्यन, आमिर और नन्हीं मीरा साथ नजर आए। कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हमारी मीरा का परिचय... हैदराबाद आकर हमारी बेटी का नाम रखने के लिए आमिर खान सर को बड़ा सा हग।"

अप्रैल में हुआ था बेटी का जन्म
ज्वाला और विष्णु ने अप्रैल 2025 में अपने घर नन्हीं परी का स्वागत किया था। विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा ने 2021 में हैदराबाद में एक निजी समारोह में शादी की थी। दोनों लगभग दो साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधे। उन्होंने 2020 में सगाई की थी। यह विष्णु की दूसरी शादी है। इससे पहले वह 2010 में राजिनी नटराज से विवाह कर चुके थे, लेकिन 2018 में उनका तलाक हो गया। वहीं, ज्वाला गुट्टा ने 2005 में बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद से शादी की थी, जिनसे उनका 2011 में तलाक हो गया था।

Tags:    

Similar News