3 Idiots 2: आमिर खान और करीना कपूर की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल, '3 इडियट्स' के सीक्वल पर आया बड़ा अपडेट!

आमिर खान और करीना कपूर एक बार फिर बड़े पर्दे पर करने लौट रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल पर काम शुरू होने जा रहा है जिसमें एक बार फिर करीना और आमिर की जोड़ी नजर आएगी।

Updated On 2025-12-08 18:50:00 IST

'3 इडियट्स 2' को लेकर आया बड़ा अपडेट

3 Idiots 2 update: साल 2009 में आई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं। फिल्म की कहानी, स्टार कास्ट से लेकर गानों और डायलॉग्स तक, हर एक चीज फैंस के दिलों दिमाग पर छा गई। अब इस फिल्म के सीक्वल की तैयारी शुरू हो रही है। फैंस के लिए बड़ खुशखबरी है, क्योंकि करीब 15 साल बाद आमिर खान और करीना कपूर खान एक बार फिर इस कल्ट क्लासिक फिल्म के सीक्वल ‘3 इडियट्स 2’ में साथ नज़र आने वाले हैं।

3 इडियट्स के सीक्वल में लौटेंगे आमिर-करीना

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की टीम ने आखिरकार सीक्वल को आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है और स्क्रिप्ट पूरी तरह लॉक हो चुकी है। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि मेकर्स सीक्वल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। रिपोर्ट में सूत्र ने कहा- “स्क्रिप्ट लॉक हो गई है और टीम को लगता है कि पहली फिल्म का जादू वापस लौट आया है। यह फिल्म भी उतनी ही मज़ेदार, भावुक और मीनिंगफुल है जितनी पहली थी।”

कहानी के बारे में बात करते हुए सूत्र ने बताया- “सीक्वल की कहानी वहां से शुरू होगी जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी। लगभग 15 साल बाद तीनों किरदार एक नए एडवेंचर के लिए दोबारा मिलेंगे।”

दादासाहेब फाल्के की बायोपिक पर काम रुका

हाल ही में निर्देशक राजकुमार हिरानी और आमिर खान ने अनाउंस किया था कि वे दादासाहेब फाल्के की बायोपिक बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि खबर है कि फिलहाल इस समय फिल्म पर काम रोक दिया गया है, क्योंकि जोड़ी का मानना है कि फिल्म की स्क्रिप्ट को और सुधार की जरूरत है।

Full View

2009 की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही '3 इडियट्स'

2009 में रिलीज़ हुई ‘3 इडियट्स’ भारतीय सिनेमा की सबसे प्रिय और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही है। फिल्म में आमिर खान के अलावा, शरमन जोशी, आर माधवन और करीना कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे, वहीं बोमन ईरानी और मोना सिंह ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं।

Tags:    

Similar News