Gauri Spratt: 'मेरा पीछा क्यों कर रहे हो!' पैप्स पर भड़कीं आमिर खान की गर्लफ्रेंड; Video Viral
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया। जब पैपराज़ी लगातार उनका पीछा करने लगे तो गौरी गुस्से में आकर उन्हें डांटने लगीं। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
पैप्स पर भड़कीं आमिर खान की गर्लफ्रेंड, वीडियो हुआ वायरल
Gauri Spratt Video: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट इस समय काफी लाइमलाइट में हैं। मुंबई में उनकी झलक दिखते ही मीडिया उन्हें कैमरे में कैद करने का मौका नहीं छोड़ती। इसी बीच गुरुवार को उन्हें मुंबई के बांद्रा इलाके में देखा गया। जब गौरी स्प्रैट को देखते ही पैपराजी उनके फोटो-वीडियो लेने के लिए लगातार उनका पीछा करने लगे तो वह भड़क गईं और नराजगी जताते हुए उन्हें जाने को कहा।
पैपराज़ी पर नाराज़ हुईं गौरी
गुरुवार को गौरी काम के सिलसिले में बांद्रा में देखी गईं। तभी कई शटरबग्स और पैप्स उनके चारों ओर जमा हो गए और उनका वीडियो बनाने लगे। जब वह परेशान हो गईं तो उन्होंने पैप्स से कहा- “आप लोग मेरा पीछा क्यों कर रहे हो? मुझे अकेला छोड़ दो!” इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राइवेट लाइफ जीती हैं गौरी
गौरी पहले भी सार्वजनिक जगहों पर पापराज़ी के कैमरों से बचती आई हैं। उनकी मीडिया में केवल वही तस्वीरें आई हैं, जब उन्होंने आमिर खान के साथ सितारे ज़मीन पर के स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान पोज़ दिया था। इसके अलावा वह पब्लिक अपीरियंस से बचना पसंद करती हैं।
आमिर और गौरी का रिश्ता
आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर मार्च में खुलासा किया था कि वह गौरी के साथ रिश्ते में हैं। उन्होंने अपने रिलेशनशिप का खुलासा करते हुए कहा था कि वह गौरी के साथ सीरियस रिश्ते में हैं और कमिटेड स्पेस में हैं। गौरी और आमिर की मुलाकात कई साल पहले हुई थी, लेकिन वे लंब समय तक संपर्क में नहीं थे।
आमिर और गौरी के बीच 14 साल का अंतर है। जहां आमिर 60 साल के हैं वहीं गौरी 46 वर्ष की हैं।