Aamir Khan Coolie: 'कुली' में अपने कैमियो से नाखुश आमिर खान? एक्टर ने वायरल खबरों पर दी सफाई

एक बयान सामने आया है जिसमें कहा जा रहा है कि आमिर खान 'कुली' में अपने कैमियो रोल से खुश नहीं हैं। अब इसपर एक्टर की टीम ने जवाब देते हुए इसे 'झूठा' करार दिया।

Updated On 2025-09-13 19:20:00 IST

रजनीकांत स्टारर फिल्म 'कुली' में आमिर खान ने कैमियो किया था।

Aamir Khan Coolie movie: सुपरस्टार रजनीकांत की हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुली' में आमिर खान के कैमियो की जमकर तारीफें हुई हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि आमिर ने अपने कैमियो को लेकर नेगेटिव बातें कही हैं। अब आमिर की टीम ने इसपर पूरी सफाई दी है और इसे झूठा करार दिया।

आमिर खान की सफाई- 'ऐसा कोई बयान नहीं दिया'

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान की टीम ने इस विवाद पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा- “मिस्टर आमिर खान ने ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं दिया है और न ही फिल्म ‘कुली’ को लेकर कोई नेगेटिव कमेंट किया है। वह रजनीकांत, लोकेश कनागराज और फिल्म की पूरी टीम के प्रति सम्मान रखते हैं।”

वायरल हुआ था यह फर्जी बयान

वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में आमिर खान के हवाले से कहा गया था- “मैंने कैमियो रजनी सर के लिए किया था, लेकिन आज तक नहीं समझ पाया कि मेरा किरदार था क्या। ऐसा लगा कि मैं बस आया, दो लाइनें बोलीं और चला गया। न कोई मकसद था, न कोई सोच। सीन काम नहीं कर पाया।”


'कुली' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

लोकेश कनागराज ने इस फिल्म का डारेक्शन किया है जिसमें रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म रजनीकांत के करियर की 171वीं फिल्म है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'कुली' ने अब तक ₹515.03 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली है।


Tags:    

Similar News