Aamir Khan Brother: आमिर खान के भाई फैसल खान ने परिवार से तोड़ा रिश्ता! दिया चौंकाने वाला बयान
बॉलीवुड सपरस्टार आमिर खान के भाई फैसल खान ने अपने परिवार से सभी रिश्ते तोड़ने का ऐलान किया है। फैसल ने कहा कि अब वे न तो परिवार के साथ रहेंगे और न ही आमिर से कोई मासिक भत्ता लेंगे।
आमिर खान के भाई फैसल खान ने परिवार से तोड़ा रिश्ता, दिया चौंकाने वाला बयान
Aamir Khan Brother Faisal Khan: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। आमिर के छोटे भाई व एक्टर फैसल खान ने परिवार से हमेशा के लिए रिश्ता तोड़ने का एलान किया है। फैसल ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि अब वह अपने परिवार का हिस्सा नहीं हैं और उनसे कोई संबंध नहीं रखना चाहते। उन्होंने ये भी कहा कि अब वह आमिर खान से मिलने वाली मासिक मदद स्वीकार नहीं करेंगे। इसी के साथ उन्होंने कई चौंकाने वाले आरोप भी लगाए।
फैसल खान का बयान
फैजल ने बॉलीवुड बबल को दिए एक बयान में कहा,
"मैं, फैसल खान, आज से अपने परिवार के सभी रिश्ते और संपत्ति से जुड़े अधिकार समाप्त करता हूं। अब से मुझे अपने पिता ताहिर हुसैन, मां ज़ीनत ताहिर हुसैन या किसी अन्य परिजन का हिस्सा नहीं माना जाएगा। मैं उनमें से किसी की संपत्ति से उत्पन्न होने वाले किसी भी अधिकार का हकदार नहीं रहूंगा या उनमें से किसी की संपत्ति से उत्पन्न होने वाली किसी भी देनदारी के लिए उत्तरदायी नहीं रहूंगा।"
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह न तो आमिर खान के घर में रहेंगे और न ही उनसे किसी तरह की आर्थिक सहायता या भत्ता लेंगे।
उन्होंने आगे कहा, "मैं आज से अपने भाई आमिर खान के घर में नहीं रहूंगा और न ही अपने भाई आमिर खान से कोई मासिक भत्ता/भरण-पोषण का दावा करूंगा।"
आमिर खान और परिवार संग पुराना विवाद
फैसल खान ने अपने परिवार के सदस्यों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि परिवार ने जबरन उनसे हस्ताक्षर अधिकार छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर उनकी मां जीनत ताहिर और बहन निखत हेगड़े ने उन पर पैरानॉइड स्किज़ोफ्रेनिया से पीड़ित होने का आरोप लगाया। मामला अदालत तक पहुंचा और 5 महीने चली सुनवाई के बाद फरवरी 2008 में फैसला फैजल के पक्ष में आया। फैसल ने अपने बयान में कहा:
- 2005 से 2007 की अवधि के दौरान उन्हें जबरन दवाइयां दी गईं।
- 2005 से 2006 की अवधि के दौरान, कुछ पारिवारिक सदस्यों ने अपने निजी स्वार्थों के लिए मेरी इच्छा के विरुद्ध मुझे घर में नज़रबंद कर दिया।
- अक्टूबर 2007 में, जब मेरे परिवार के सदस्यों द्वारा मुझे मेरे हस्ताक्षर के अधिकार छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा था, तो मैंने घर छोड़ दिया। मेरी मां जीनत ताहिर हुसैन और मेरी बड़ी बहन निखत हेगड़े ने मुझ पर यह आरोप लगाया कि मैं पैरानॉइड सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित हूं। ये साबित करने की कोशिश की गई कि मैं समाज के लिए एक खतरा हूं।
- अदालती मामले की सुनवाई में लगभग 5 महीने लगे और फरवरी, 2008 में अदालत ने मेरे पक्ष में अंतिम फैसला सुनाया और मेरे परिवार के सदस्यों द्वारा लगाए गए आरोपों और दलीलों को खारिज कर दिया, जो एक रिकॉर्ड में दर्ज है।
फैसल ने परिवार पर लगाए गंभीर आरोप
फैसल ने हाल ही में फिर आरोप लगाया कि अगस्त 2025 में उनके परिवार ने उनके खिलाफ झूठे बयान सोशल मीडिया और मीडिया में देकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की। उनका कहना है कि असल में परिवार ही 2005 से लगातार उनकी करियर और निजी जिंदगी को नुकसान पहुंचा रहा है।
कौन हैं फैसल खान?
फैसल खान पेशे से एक्टर, डायरेक्टर और निर्माता हैं। फैसल अपने भाई आमिर खान के साथ 2000 की फिल्म 'मेला' में नजर आए थे। इसके अलावा जो जीता वही सिकंदर (1992), मदहोश (1994), कयामत से कयामत तक (1988) जैसी फिल्मों में उन्होंने अहम रोल निभाए।