Aabeer Gulaal release India: भारत में रिलीज होगी 'अबीर गुलाल', इस दिन आएगी फवाद खान-वाणी कपूर की फिल्म

लंबे समय से अटकी फिल्म 'अबीर गुलाल' अब भारत में भी रिलीज होने जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की इस फिल्म पर बैन लगा था।

Updated On 2025-09-12 16:24:00 IST

फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर 'अबीर गुलाल' भारत में रिलीज होने जा रही है। 

Aabeer Gulaal release in India: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'अबीर गुलाल' आज यानी 12 सितंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लंबे समय तक इस फिल्म की रिलीज भारत में अटकी हुई थी। लेकिन अब ताजा खबरों के मुताबिक, अबीर गुलाल भारत में जल्द ही रिलीज होने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अबीर गुलाल 26 सितंबर 2025 को भारत में रिलीज हो सकती है। फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। 

फवाद खान की फिल्म भारत में हुई बायकॉट

'अबीर गुलाल' से पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड में कमबैक करने वाले थे। लेकिन इस कमबैक को झटका तब लगा जब भारत में फिल्म का बहिष्कार शुरू हो गया। 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इस घटना के बाद देशभर में पाक कलाकारों को लेकर विरोध शुरू हो गया जिसके चलते फवाद की फिल्म को भारत में रिलीज़ करने से रोक दिया गया।

हालांकि फिल्म 12 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तो रिलीज़ हो गई, लेकिन भारतीय सिनेमाघरों से दूर रही। वहीं अब खबरें हैं कि ये फिल्म 26 सितंबर को भारत में रिलीज होगी।  

ऐसा ही कुछ दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ के साथ हुआ था, जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर थीं और वह फिल्म भी पहले सिर्फ विदेशों में ही रिलीज हुई थी।

क्या है 'अबीर गुलाल' की कहानी?

'अबीर गुलाल' एक रोमांटिक फिल्म है, जो अनजाने कनेक्शन्स से दो अजनबी अपनी जिंदगी में प्यार को दूसरा चांस देते हैं। फिल्म की टैगलाइन है- “दो टूटे हुए लोग, एक इत्तफाक के जरिए मिलते हैं और एक-दूसरे की संगति में सुकून पाते हैं। धीरे-धीरे, उनकी यह दोस्ती एक गहरे इमोशनल रिश्ते में बदल जाती है, जो आखिर प्यार में खिलती है।”

Tags:    

Similar News