राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025: शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, जानिए विनर लिस्ट
1 अगस्त को नई दिल्ली में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 की घोषणा हो गई है। जानिए किस एक्टर व एक्ट्रेस को कौन-सा अवॉर्ड मिला।
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025
National Film Awards 2025 winner List: 1 अगस्त को नई दिल्ली में भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान हुआ। शाहरुख खान को अपने 35 साल के करियर में पहली बार राष्ट्रीय अवॉर्ड मिला है। शाहरुख को फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं विक्रांत मैसी को भी फिल्म '12th फेल' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। इस बार इस कैटगरी में दो विजेताओं के नाम घोषित किए गए।
अभिनेत्री रानी मुखर्जी को फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला।
जानिए विजेताओं की पूरी लिस्ट...
बेस्ट फीचर फिल्म: '12वीं फेल'
बेस्ट एक्टर: शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12th फेल)
बेस्ट एक्ट्रेस: रानी मुखर्जी (फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे')
बेस्ट हिंदी फिल्म: कटहल: ए जैकफ्रूट मिस्ट्री
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर: जीवी प्रकाश कुमार (वाथी), हर्षवर्धन रामेश्वर (एनिमल)
बेस्ट कोरियोग्राफी अवॉर्ड: वैभवी मर्चेंट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
बेस्ट तेलुगु फिल्म: भगवंत केसरी
बेस्ट मलयालम फिल्म: उल्लोझुक्कु
बेस्ट मराठी फिल्म: श्यामची आई
बेस्ट तमिल फिल्म: पार्किंग