Param Sundari teaser: 'परम सुंदरी' में सिद्धार्थ-जान्हवी से ज्यादा सोनू निगम की हो रही तारीफ, जानें क्या है खास
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी 'परम सुंदरी' का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में सोनू निगम की आवाज ने लोगों को मदहोश कर दिया है।
'परम सुंदरी' का टीजर रिलीज
Param Sundari teaser: रोमांटिक-कॉमेडी जॉनर की फिल्मों को चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म 'परम सुंदरी' का पहला लुक टीजर गुरुवार को रिलीज हो गया है। लगभग 1 मिनट के इस टीजर ने दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है। लेकिन सबसे ज्यादा जो तारीफ बटोर रहे हैं वो हैं सिंगर सोनू निगम। फिल्म का पूरा टीजर सोनू निगम की दिल को छू लेने वाली आवाज पर बना है जिसनें फैंस का दिल जीत लिया।
क्या है 'परम सुंदरी' के टीजर में खास?
टीजर की शुरुआत होती है सिद्धार्थ मल्होत्रा के किरदार ‘परम’ से, जो अपनी फिट बॉडी और एब्स के साथ स्क्रीन पर धमाकेदार एंट्री करते हैं। इसके बाद जान्हवी कपूर ‘सुंदरी’ के रूप में नजर आती हैं, जो हाथ में पंखा लिए अपनी आंखों की अदाओं से सभी को मोहित कर रही हैं।
टीजर में दर्शकों को केरल की खूबसूरत वादियों, बैकवॉटर और चाय के बागानों की झलक मिलती है, जो फिल्म के साउथ इंडियन फ्लेवर को उभारता है। टीज़र में सोनू निगम की सॉफ्ट मेलोडी “परदेसिया है तेरे प्यार में जब से” सुनाई देती है, जिसे कंपोज किया है संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने। गाने की झलक मात्र ने ही दर्शकों को इतना एक्साइटेड कर दिया है कि सोशल मीडिया पर फैंस इस गाने के पूरे वर्जन की मांग कर रहे हैं।
फैंस की प्रतिक्रिया
एक ओर जहां फैंस 'परम सुंदरी' के साथ रोमांटिक-कॉमेडी जॉनर की फिल्म की वापसी की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई फैंस सोनू निगम के गाने पर फिदा हैं। एक प्रशंसक ने लिखा, "इस गाने को मैं अभी से लूप में सुन रही हूं... पूरे वर्जन का इंतजार है"। एक अन्य ने लिखा- "ये गाना 90's के एआर रहमान के दौर की याद दिला रहा है।"
फिल्म की कहानी
'परम सुंदरी' एक रोमांटिक कॉमेडी है जो उत्तर भारत और दक्षिण भारत की सांस्कृतिक विविधताओं के बीच पनपते प्यार और टकराव को दिखाती है। फिल्म में हल्के-फुल्के हास्य के साथ भावनात्मक और रोमांटिक मोड़ भी देखने को मिलेंगे।
कब होगी रिलीज
फिल्म में सिद्धार्थ और जान्हवी के साथ राजीव खंडेलवाल और आकाश दहिया भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और निर्माण दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले हुआ है।‘परम सुंदरी’ 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।