राजस्थान में एक ही दिन में दो परीक्षाएं: अभ्यर्थियों ने डेट बदलने की उठाई मांग, कहा- डेट नहीं बदली तो सालों की मेहनत बर्बाद हो जाएगी
Rajasthan: राजस्थान में एक ही दिन में दो भर्ती परीक्षाओं को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि एक ही दिन दोनों परीक्षाएं होने से वे केवल एक में ही बैठ पाएंगे।
Rajasthan: राजस्थान में एक ही दिन में दो भर्ती परीक्षाओं को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि एक ही दिन दोनों परीक्षाएं होने से वे केवल एक में ही बैठ पाएंगे। ऐसे में सालों की मेहनत बर्बाद हो जाएगी। छात्र परीक्षा की डेट में बदलाव करने की मांग कर रहे हैं।
बता दें, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 26 जून को स्कूल लेक्चरर ग्रेड फर्स्ट की परीक्षा निर्धारित की गई थी। इसके बाद हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने भी 26 जून को ही यूजीसी नेट की परीक्षा की डेट तय कर दी। जिसके बाद छात्र परीक्षा की तारीख और समय में बदलाव की मांग कर रहे हैं।
26 जून को दो परीक्षाएं प्रस्तावित
इनता ही नहीं एक दी दिन परीक्षा के साथ ही समय ही एक लगभग एक जैसा ही है। RPSC द्वारा जारी नॉटिफिकेशन के अनुसार 26 जून को ग्रुप बी का जीके और जीएस का पेपर होगा। जिसमें गृह विज्ञान भी शामिल है। NTA ने भी इसी दिन गृह विज्ञान की परीक्षा रखी है। जिसकी वजह से दोनों परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को एक पेपर छोड़ना पड़ सकता है।
डेट बदलने की उठी मांग
अभ्यर्थियों के अनुसार, RPSC ने पहले ही परीक्षा को लेकर डेट की घोषणा कर दी थी। इसके बाद अब NTA ने भी परीक्षा तिथि जारी की है। लेकिन दोनों की परीक्षाएं सेम डेट को पड़ रही है। माना जा रहा है कि NTA द्वारा तिथि बदलने की संभावना कम है, इसलिए अभ्यर्थी RPSC की परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग कर रहे हैं। बता दें, बड़ी संख्या में दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन जमा किए गए हैं।