Rajasthan NMMS Result 2025: राजस्थान एनएमएमएस का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Rajasthan NMMS Result 2025: राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (RSCERT) ने राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना (NMMS 2025) का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

Updated On 2025-07-01 18:56:00 IST

 एलएनएमयू स्नातक प्रथम मेरिट लिस्ट जारी

Rajasthan NMMS Result 2025: राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (RSCERT) ने राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना (NMMS 2025) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब राज शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

जनवरी में हुई थी परीक्षा
NMMS 2025 परीक्षा 19 जनवरी 2025 को राज्यभर में आयोजित की गई थी। परीक्षा का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है।

ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद ‘रिजल्ट’ टैब पर क्लिक करें।
  • अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • कैप्चा भरें और ‘खोज’ पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा
  • डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव कर लें।

रिजल्ट में क्या-क्या होगा?

छात्र का नाम

रोल नंबर

जन्म तिथि

केंद्र कोड

श्रेणी

एमएटी और सैट स्कोर

कुल अंक

क्या मिलेगा स्कॉलरशिप में?

जो छात्र परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं, उन्हें सालाना ₹12,000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह राशि छात्रों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी ताकि वे बिना आर्थिक चिंता के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।ॉ

अगला कदम क्या है?
रिजल्ट के बाद योग्य छात्रों को संबंधित दस्तावेज़ सत्यापन और अन्य औपचारिकताएं समय पर पूरी करनी होंगी, तभी उन्हें स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा।

Tags:    

Similar News