UPTAC Counselling 2024: यूपीटीएसी काउंसलिंग का पहला राउंड, च्वॉइस फिलिंग शुरू; जानें सीट अलॉटमेंट डेट

UPTAC Counselling 2024: विश्वविद्यालय ने जैव प्रौद्योगिकी और कृषि को छोड़कर बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) कार्यक्रमों के लिए विकल्प भरने की खिड़की खोल दी है।

Updated On 2024-08-06 21:20:00 IST
TS Inter Results 2025

UPTAC Counselling 2024: एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश के लिए च्वॉइस फिलिंग शुरू कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर जाकर पसंदीदा पाठ्यक्रम और कॉलेज चुन सकते हैं।

सीट आवंटन की डेट 
नोटिफिकेशन के अनुसार, चॉइस फिलिंग विंडो 8 अगस्त तक ओपन रहेगी। 10 अगस्त को बीटेक पाठ्यक्रम के लिए यूपीटीएसी राउंड 1 काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन रिजल्ट और 10 अगस्त को एमबीए, एमसीए प्रोग्राम के लिए सीट आवंटन रिजल्ट जारी होगा। 

इन पाठ्यक्रमों में मिलेगा एडमिशन
विश्वविद्यालय ने जैव प्रौद्योगिकी और कृषि को छोड़कर बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) कार्यक्रमों के लिए विकल्प भरने की खिड़की खोल दी है। विश्वविद्यालय केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) अंडर ग्रेजुएट (यूजी) और सीयूईटी पीजी के माध्यम से जैव प्रौद्योगिकी, कृषि, एकीकृत मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए इंटीग्रेटेड), एकीकृत मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए इंटीग्रेटेड) पाठ्यक्रमों में बीटेक में प्रवेश देगा।

जानें दूसरा राउंड की डेट
UPTAC काउंसलिंग छह राउंड में होगी।UPTAC counseling round 2 के लिए च्वॉइस-फिलिंग प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू होगी और सीट आवंटन रिजल्ट 16 अगस्त को जारी किया जाएगा।

Similar News