UP NEET UG 2024: यूपी नीट यूजी स्ट्रे-वैकेंसी राउंड की मेरिट लिस्ट जारी, चॉइस फिलिंग आज से शुरू
चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय, लखनऊ ने यूपी राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा स्नातक (UP NEET UG) काउंसलिंग 2024 की मेरिट सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही, स्ट्रे वैकेंसी चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
By : विपिन तिवारी
Updated On 2024-10-26 16:42:00 IST
UP NEET UG 2024 Counselling: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय, लखनऊ ने यूपी राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा स्नातक (UP NEET UG) काउंसलिंग 2024 की मेरिट सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही, स्ट्रे वैकेंसी चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक और पंजीकृत उम्मीदवार upneet.gov.in पर जाकर स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए अपनी पसंद भर सकते हैं। चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2024 है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
- सुरक्षा जमा राशि का भुगतान: 25 अक्टूबर तक
- सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा: 29 अक्टूबर
- सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने की तिथि: 30 अक्टूबर
- आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि: 5 नवंबर
बता दें, जो उम्मीदवार UP NEET UG स्ट्रे वैकेंसी राउंड मेरिट लिस्ट 2024 में शॉर्टलिस्ट हुए हैं, वे चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे।
आवश्यक दस्तावेज
उम्मीदवारों को अपनी सीट स्वीकार करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:
- नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड
- नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड
- कक्षा 10 और 12 की अंकतालिका
- कक्षा 10 और 12 उत्तीर्ण प्रमाण पत्र