UP Board Result 2024: डिजिलॉकर पर भी देख सकेंगे स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट, जानें कब आएगा Result

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल छात्रों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। बोर्ड द्वारा कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

Updated On 2024-04-09 21:14:00 IST
Education News

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल छात्रों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। बोर्ड द्वारा कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला द्वारा रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

इस दिन आएगा रिजल्ट?
बता दें, इस साल UP Board ने समय से पहले ही कॉपी चेक कर ली है। ऐसे में बोर्ड के परिणाम जल्द जारी हो सकता है। बीते सत्र में  25 अप्रैल 2023 को रिजल्ट जारी हुआ था। इस बार 25 अप्रैल से पहले परिणाम जारी हो सकता है। 

डिजिलॉकर पर ऐसे देखें मार्कशीट
सबसे पहले digilocker.gov.in लिंक पर जाइए। 
इसके बाद होम पेज पर Class X Marksheet 2024 या Class XII Marksheet 2024 के लिंक पर क्लिक कर दें।
अब UP Board Board के लिंक पर क्लिक कर दें। 
अब मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉगइन करें और रजिस्ट्रेशन करें।

Similar News