UP Board Fail? अब भी पास होने का है मौका! जानिए कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट एग्जाम की पूरी डिटेल

फेल हुए छात्रों के अलावा जो छात्र अपने अंकों से खुश नहीं हैं, वे रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत आपकी कॉपी दोबारा चेक की जाती है।

Updated On 2025-05-01 17:11:00 IST
UP Board Compartment Exam 2025

UP Board : यूपी बोर्ड रिजल्ट आने के बाद अगर आपको लगता है कि आप फेल हो गए हैं तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। यूपी बोर्ड हर साल फेल हुए छात्रों के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम का ऑप्शन देता है, जिससे आप फिर से परीक्षा देकर पास हो सकते हैं।

क्या है कंपार्टमेंट एग्जाम?
जो छात्र हाई स्कूल या इंटरमीडिएट में एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं, उनके लिए यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन करता है। रिजल्ट जारी होने के कुछ समय बाद इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है। आपको तय तारीखों के अंदर फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा।

क्यों है ये एग्जाम खास?
कंपार्टमेंट एग्जाम का पेपर सामान्य बोर्ड परीक्षा की तुलना में थोड़ा आसान होता है ताकि छात्र आसानी से पासिंग मार्क्स ला सकें। अगर आप अभी से तैयारी शुरू कर देते हैं तो पास होने के चांस काफी बढ़ जाएंगे और आपका साल भी खराब नहीं होगा।

रीचेकिंग और इम्प्रूवमेंट का भी ऑप्शन
फेल हुए छात्रों के अलावा जो छात्र अपने अंकों से खुश नहीं हैं, वे रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत आपकी कॉपी दोबारा चेक की जाती है। अगर आप चाहते हैं कि अपने स्कोर को और बेहतर किया जाए, तो इम्प्रूवमेंट एग्जाम में भी भाग ले सकते हैं।

Similar News