UP Board Exam 2025: प्रयागराज में अब इस दिन होगी बोर्ड परीक्षा, जानें नई डेट

माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि स्थगित परीक्षाएं अब 9 मार्च 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएंगी। यह संशोधन केवल प्रयागराज जिले के लिए लागू होगा, जबकि अन्य जिलों में परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही होगी।

Updated On 2025-02-22 18:06:00 IST
UP Board Exam 2025

UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की शुरुआत 24 फरवरी से की जानी थी, लेकिन प्रयागराज जिले में इस दिन होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि स्थगित परीक्षाएं अब 9 मार्च 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएंगी। यह संशोधन केवल प्रयागराज जिले के लिए लागू होगा, जबकि अन्य जिलों में परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही होगी।

प्रयागराज में परीक्षा स्थगित, जानें कारण
माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने जानकारी दी कि प्रयागराज में महाकुंभ के कारण 24 फरवरी को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्नान होने के कारण प्रयागराज में श्रद्धालुओं की संख्या और यातायात में भारी वृद्धि होने की संभावना है। ऐसे में छात्र-छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है।

स्थान और समय में कोई बदलाव नहीं
माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव अशोक कुमार ने स्पष्ट किया कि 24 फरवरी को जिन विषयों की परीक्षा होनी थी, वे उसी परीक्षा केंद्र पर और निर्धारित समय पर 9 मार्च को आयोजित की जाएंगी। छात्रों को परीक्षा केंद्र और समय में किसी भी प्रकार के बदलाव को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का पूरा कार्यक्रम

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं दो पालियों में संपन्न होंगी:

  1. पहली पाली: सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक
  2. दूसरी पाली: दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक

छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
जिन छात्रों की परीक्षा स्थगित हुई है, वे अपनी तैयारी जारी रखें और 9 मार्च को परीक्षा देने के लिए तैयार रहें।
प्रवेश पत्र (Admit Card) में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा, वही प्रवेश पत्र मान्य रहेगा।
परीक्षा केंद्र और समय यथावत रहेगा, इसलिए किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।
परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त नियम लागू होंगे, इसलिए अनुशासन बनाए रखें।
 

Similar News