UP BEd JEE Counselling 2024: यूपी बीएड काउंसलिंग 5 अगस्त से होगी शुरू; शासन को भेजा काउंसलिंग कार्यक्रम, तैयारियां शुरू

UP BEd JEE Counselling 2024: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड की काउंसलिंग कराने की तैयारी शुरू कर दी है। कुलपति ने काउंसलिंग का पूरा कार्यक्रम स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया है। पहली काउंसलिंग पांच अगस्त से शुरू हो सकती है।

Updated On 2024-07-25 15:55:00 IST
UP B.Ed Councelling 2024

UP BEd JEE Counselling 2024: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड की काउंसलिंग कराने की तैयारी शुरू कर दी है। कुलपति ने काउंसलिंग का पूरा कार्यक्रम स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया है। पहली काउंसलिंग पांच अगस्त से शुरू हो सकती है।

25 जून को जारी हुआ था रिजल्ट
यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 9 जून को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 25 जून 2024 को जारी किया गया था। राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ने कराई थी। परीक्षा में 2,23,384 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। यूपी के 51 जिलों में 470 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई थी।

UP BEd प्रवेश परीक्षा की डिटेल्स

  • बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 2,23,384 अभ्यर्थी शामिल हुए।
  • परीक्षा देने वालों में 102011 पुरुष व 1,21,372 महिलाएं शामिल।
  • प्रदेश के 51 जनपदों के 470 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई।
  • 25 जून को 1,93,062 उम्मीदवारों को रैंकिंग जारी हुई।
  • रैंकिंग में 89104 पुरुष व 103958 महिलाओं ने स्थान पाया।
  • कला वर्ग में 1,18,499, विज्ञान वर्ग में 62,774, वाणिज्य वर्ग में 10,332 व कृषि वर्ग में 1,457 अभ्यर्थियों को रैंक मिली।

काउंसलिंग कराने की तैयारी में जुट गया विश्वविद्यालय
अब बुंदेलखंड विश्वविद्यालय काउंसलिंग कराने की तैयारी में जुट गया है। सूत्रों का कहना है अगस्त के पहले ने सप्ताह में प्रदेशभर के बीएड कॉलेजों में काउंसलिंग शुरू कराने की तैयारी लगभग पूरी है। गाइड लाइन तैयार कर ली गई है।

स्वीकृति मिलने का इंतजार
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने बताया कि बीएड की काउंसलिंग का पूरा कार्यक्रम शासन को भेज दिया है। पहले चरण की काउंसलिंग पांच अगस्त व दूसरे की 124 अगस्त से कराने का प्रस्ताव है। एक से छह सितंबर तक पूल काउंसलिंग व सात सितंबर से डायरेक्ट एडमिशन का प्रस्ताव भेजा है। शासन से जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। शासन से स्वीकृति मिलते ही कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।

मनोज कुमार ने किया था टॉप
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में टॉप 10 मैरिट सूची में अलीगढ़ ने बाजी मारी है। अलीगढ़ के मनोज ने 400 में से 344.67 अंक पाकर यूपी बीएड परीक्षा में टॉप किया है। वहीं अन्य चार और छात्र-छात्राओं के नाम मैरिट सूची में हैं। उन्होंने 400 में 344.67 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं प्रयागराज के रहने वाले शिवमंगल दूसरे व वाराणसी के रहने वाले नजीर तीसरे स्थान पर हैं। टॉप 10 सूची में अलीगढ़ की कुमारी दीक्षा ने पांचवां, अंजलि राय ने छठवां, हर्षिता ने नवां और आवेश कुमार ने दसवां स्थान हासिल किया है।

जानें काउंसलिंग की प्रक्रिया
यूपी बीएड काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को चॉइस कॉलेज के लिए ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा।

काउंसलिंग शुल्क: 750 रुपए
यूपी बीएड कॉलेज फीस: ₹5,000 रुपए

Similar News