UK Board 10th-12th Result: उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट कल होगा जारी, जानिए कब, कहां और कैसे देखें परिणाम

UK Board 10th-12th Result: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) शनिवार, 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रहा है।

Updated On 2025-04-18 17:23:00 IST
UP Board Result 2025

UK Board 10th-12th Result: उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर। लंबे इंतजार के बाद अब वो घड़ी आ ही गई है जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) शनिवार, 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रहा है।

यह ऐलान खुद उत्तराखंड बोर्ड के सभापति डॉ. मुकुल कुमार सती ने किया है। परिणाम की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी, जिसके तुरंत बाद छात्र ऑनलाइन मोड में अपनी प्रोविजनल मार्कशीट देख सकेंगे।

कहां और कैसे देखें अपना रिजल्ट?
छात्र अपना रिजल्ट सबसे पहले अमर उजाला रिजल्ट पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। वहां केवल कुछ आसान स्टेप्स में आप अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं:

  • छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 
  • रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें।
  • सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा।
  • बाद में, छात्र अपनी असली मार्कशीट संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे।

परीक्षा का शेड्यूल और आंकड़े
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। इस साल कुल 2,23,403 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। जिसमें 10वीं के 1,13,690 और 12वीं के 1,09,713 छात्र-छात्राएं शामिल थे। प्रदेश भर में 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 49 एकल और 1,196 मिश्रित केंद्र थे।

पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करना जरूरी है। अगर किसी छात्र के एक या दो विषय में अंक कम आते हैं, तो उन्हें पूरक परीक्षा का मौका दिया जाएगा। इस परीक्षा से जुड़ी डिटेल्स रिजल्ट के बाद जारी की जाएगी।

Similar News