UGC NET 2024: यूजीसी नेट परीक्षा 2024 आवेदन करने वालों के लिए सुनहरा मौका, 5 दिन बढ़ी डेट; ऐसे करें पंजीयन 

UGC NET 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2024 के आवेदन करने वालों के लिए 5 दिन का समय बढ़ा दिया है। यहां जाने सबकुछ।

Updated On 2024-05-11 16:32:00 IST
UGC NET

UGC NET 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2024 के आवेदन करने का समय बढ़ा दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो किसी कारणवश आवेदन करने में छूट गए थे, वह अब 15 मई 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यूजीसी नेट परीक्षा इस वर्ष 18 जून, 2024 को आयोजित की जा रही है। जो 83 विषयों के लिए ओएमआर (पेन और पेपर) प्रारूप में होगी।

आवेदन शुल्क
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले के इच्छुक उम्मीदवारों को श्रेणी के हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। यहां आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1150 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-NCL) के उम्मीदवारों को 600 रुपये जमा करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति या ट्रांसजेंडर के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में मात्र 325 रुपये का जमा करना होगा।

पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज

  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • पासपोर्ट आकार का समान फोटो
  • योग्यता डिग्री प्रमाण पत्र
  • हस्ताक्षर
  • वैध फोटो आईडी
  • श्रेणी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

कैसे करें आवेदन 
यूजीसी नेट परीक्षा के आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- (ugcnet.nta.nic.in.) पर जाएं।
होम पेज खुलने पर "यूजीसी नेट जून 2024 के लिए आवेदन" पर क्लिक करना होगा।
वहां पर एक नया टैब यूजीसी नेट पंजीकरण या लॉगिन दिखाई देगा।
मांगी गई अपनी आवश्यक जानकारी भर दें।
पंजीकरण होने के बाद यूजीसी नेट आवेदन पत्र 2024 भरें।
अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर जमा कर दें।
जरूरत के हिसाब से आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

Similar News