UGC NET 2024: यूजीसी-नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड ugcnet.nta.ac.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UGC NET Admit Card 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 21, 22 और 23 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाली यूजीसी-नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया हैं।;

Update:2024-08-17 15:57 IST
JKPSC CCE Prelims Admit Card 2024JKPSC CCE Prelims Admit Card 2024
  • whatsapp icon

UGC NET Admit Card 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 21, 22 और 23 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाली यूजीसी-नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया हैं। जिन अभ्यर्थी ने आवेदन किया था, वे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.ac.in पर जाकर यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, यह एग्जाम जून माह में आयोजित किया जाना था, लेकिन सोशल मीडिया पर पेपर लीक की खबरें चलने के बाद स्थगित कर दिया गया था।

 

परीक्षा दो पाली में होगी आयोजित
एनटीए ने नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एग्जाम 21 अगस्त 2024 से 04 सितंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न शहरों में 83 विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी। परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। पहली पाली का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक है और दूसरी पाली का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक है।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले ऑपिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर उम्मीदवार को जाना होगा।
  • अब 'UGC NET जून 2024 Admit Card डाउनलोड' लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
  • अब UGC NET जून 2024 एडमिट कार्ड दिखने लगेगा।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारी को चेक कर लें।
  • अंत में हॉल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रिंट लेकर रख लें।

Similar News