UGC NET December: यूजीसी नेट आवेदन की लास्ट डेट बेहद नजदीक, तुरंत इस लिंक से भर लें फॉर्म

UGC NET December 2024: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) दिसंबर 2024 सत्र के लिए आवेदन करने का लास्ट डेट 10 दिसंबर 2024 है।;

Update:2024-12-09 13:39 IST
TS Inter Results 2025TS Inter Results 2025
  • whatsapp icon

UGC NET December 2024: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) दिसंबर 2024 सत्र के लिए आवेदन करने का लास्ट डेट 10 दिसंबर 2024 है। पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। यह 10 दिसंबर को रात 11:50 बजे तक एक्टिवेशन रहेगा। आवेदन पत्र में सुधार 12 से 13 दिसंबर तक किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के आवेदन शुल्क 1,150 रुपए जमा करना होगा, जबकि सामान्य-ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 600 रुपए, पिछड़ा वर्ग (एसटी), विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) और ट्रांसजेंडर प्रतिभागियों को 325 रुपए जमा करना होगा।

इस दिन होगी परीक्षा
यह परीक्षा 1 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित होगी। अंकों का उपयोग जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) प्रदान करने, भारतीय विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में MP-हरियाणा के छात्रों का दबदबा, इंदौर के साहिल-अदिति ने भी किया टॉप

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा। 
  • अब 'Application' लिंक पर जाकर क्लिक करें।
  • पहली बार UGC NET के लिए आवेदन करने हेतु 'new registration' पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • पासपोर्ट फोटो  और हस्ताक्षर की स्कैन की गई तस्वीरें JPEG में अपलोड करें।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार ugc net आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में फॉर्म को सेव कर सबमिट कर दें।

Similar News