SSC CGL 2024 Notification: एसएससी सीजीएल 2024 का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें Apply

SSC CGL 2024 Notification: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार 24 जून यानी  आज से  24 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं।

Updated On 2024-06-24 18:33:00 IST
CAT Result 2023

SSC CGL 2024 Notification: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार 24 जून यानी  आज से  24 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं। इसे लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। ग्रुप ‘B’ और ग्रुप ‘C’ के कुल 17,727 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। 

करेक्शन विंडो अगस्त तक खुली रहेगी
नोटिफिकेशन के अनुसार रजिस्टर्ड अभ्यर्थी 25 तक एप्लीकेशन फीस जमा कर सकेंगे।वहीं एप्लीकेशन करेक्शन विंडो10 अगस्त से 11 अगस्त तक खुली रहेगी। टियर 1 परीक्षा का आयोजन सितंबर-अक्टूबर 2024 में होगा। और टियर 2 परीक्षा दिसंबर 2024 में होगी। 

योग्यता
SSC CGL 2024 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री आवश्यक है। अधिकतम आयु सीमा में एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थी को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट रहेगी।

आवेदन फीस 
इस भर्ती के लिए आवेदन फीस 100 रुपए तय की गई है। SC, ST और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को एप्लीकेशन फीस जमा करने से छूट दी गई है। आवेदन फीस यूपीआई, नेट बैंकिंग या वीजा कार्ड के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन 

  • SSC CGL की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। 
  • होम पेज पर दिए गए APPLY टैब पर क्लिक कर दें। 
  • अब सारी जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर अप्लाई करें।
  • अब डाक्यूमेंट्स अपलोड कर फीस जमा करें। 
  • फॉर्म चेक कर सबमिट कर दें। 

Similar News