SSRGSP Bhopal: एसआरएफ प्रबंधन ने किया अत्याधुनिक लैब्स का निरीक्षण

संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क SSRGSP में एसआरएफ लिमिटेड (SRF Limited) के शीर्ष प्रबंधन के अधिकारियों ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

Updated On 2024-12-11 20:01:00 IST
अत्याधुनिक लैब्स का निरीक्षण किया।

भोपाल: संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क SSRGSP में एसआरएफ लिमिटेड (SRF Limited) के शीर्ष प्रबंधन के अधिकारियों ने दौरा किया। इस टीम का नेतृत्व प्रशांत मेहरा (अध्यक्ष और सीईओ, पैकेजिंग फिल्म्स, कोटेड और लेमिनेटेड फैब्रिक बिजनेस) ने किया। इस दौरान एसएसआरजीएसपी के निदेशकों, ट्रेड प्रमुखों और प्रशिक्षकों के साथ बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

बता दें, इस दौरान अत्याधुनिक लैब्स का निरीक्षण किया गया। चल रहे विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कौशल विकास और नवाचार के क्षेत्र में भविष्य में सहयोग बढ़ाने पर सहमति भी जताई गई।

आशीष भरतराम (चेयरमैन और एमडी, एसआरएफ लिमिटेड) और दिनेश मिश्रा (हेड, एक्सटर्नल रिलेशंस) भी इस बैठक में उपस्थित रहे। उन्होंने एसएसआरजीएसपी के कार्यों और संस्थान की पहल को सराहा और भविष्य में मिलकर काम करने की संभावना पर चर्चा की।


 

Similar News