AISSEE 2025 Exam Date: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित, 5 अप्रैल को होगा एग्जाम, ऐसे चेक करें शेड्यूल

AISSEE 2025 Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 की तिथि घोषित कर दी है।

Updated On 2025-02-04 17:03:00 IST
Manipur Class 12th Result 2025

AISSEE 2025 Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 की तिथि घोषित कर दी है। एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 6 और 9वीं में दाखिले के लिए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 5 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा पेन-पेपर मोड में OMR शीट के माध्यम से ली जाएगी। कक्षा 6 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित होगी, जबकि कक्षा 9 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।

सैन्य स्कूलों में कुल 33 स्कूलों में प्रवेश
देश भर में वर्तमान में कुल 33 सैनिक स्कूल स्थित हैं, जहां कक्षा 6 और 9वीं में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा में सफल होने वाले छात्र काउंसलिंग में शामिल होंगे और उनकी रैंक के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.ac.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल को चेक कर सकते हैं। 

ऐसे चेक करें एग्जाम शेड्यूल

  • आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए sainik school entrance exam 2025 schedule के लिंक पर क्लिक करें।
  • एग्जाम शेड्यूल का PDF आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा। 
  • अंत में चेक कर और प्रिंट निकाल कर रख  लें। 

Similar News