Rajasthan CET Result 2025: राजस्थान सीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

जस्थान CET ग्रेजुएशन लेवल की परीक्षा 27 और 28 सितंबर 2024 को आयोजित की गई थी। उम्मीदवार अपने परिणाम को RSSB की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Updated On 2025-02-13 13:42:00 IST
Rajasthan CET Result 2025 out

Rajasthan CET Result 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) के ग्रेजुएशन लेवल के परिणाम की घोषणा दी है। रिजल्ट राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर एक PDF फॉर्मेट में उपलब्ध है। इस परिणाम में उन सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर हैं, जिन्होंने इस परीक्षा को पास किया है।

सितंबर में हुई थी परीक्षा
बता दें, राजस्थान CET ग्रेजुएशन लेवल की परीक्षा 27 और 28 सितंबर 2024 को आयोजित की गई थी। उम्मीदवार अपने परिणाम को RSSB की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, छात्रों के अंक उनके SSO ID (Single Sign-On) पर भी अपलोड कर दिए गए हैं, जिससे वे अपनी परीक्षा में प्राप्त अंकों को आसानी से देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- NEET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू: एग्जाम डेट भी हुआ कंफर्म, जानें परीक्षा पैटर्न

ऐसे चेक करें रिजल्ट 

  • यदि आप भी राजस्थान CET के परिणाम की जांच करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें:
  • सबसे पहले, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर "Candidate" टैब पर क्लिक करें और फिर "Result" सेक्शन पर जाएं।
  • अब "CET Graduation Level Result" लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें।
  • परिणाम में अपने अंक देख सकते हैं और उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
     

Similar News