Rajasthan University BEd 2nd Year Result 2024: राजस्थान यूनिवर्सिटी बीएड 2nd ईयर का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बीएड 2nd ईयर परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.result.uniraj.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Updated On 2024-10-01 14:10:00 IST
AP SSC 10th Results 2025

Rajasthan University BEd 2nd Year Result 2024: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बीएड 2nd ईयर परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.result.uniraj.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें, उमीदवारो रिजल्ट देखने के लिए अपना नाम और रोल नंबर दर्ज करना होगा। इसकी मदद से चेक कर पाएंगे।

बीएड के साथ-साथ राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीएससी और एमए जैसे अन्य पाठ्यक्रमों के लिए सेमेस्टर परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिए हैं। छात्र अब अपने परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं।

ऐसे करें चेक 

  • उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट https://result.uniraj.ac.in/ पर जाना होगा। 
  • इसके बाद  "main exam" अनुभाग का पर जाएं। 
  • "मुख्य परीक्षा" के अंतर्गत, "स्नातक" चुनें।
  • स्नातक कार्यक्रमों की सूची से "Education" चुनें।
  • अपने परीक्षा वर्ष के आधार पर "B.Ed. Part-2 Exam.-2024" को चुनें।
  • अब specified field में अपना परीक्षा रोल नंबर दर्ज करें।
  • इसे के बाद अपने Result देखने के लिए "ढूंढें" पर क्लिक करें। 

ये भी पढ़ें: CGPSC मुख्य परीक्षा के परीणाम जारी : 703 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के लिए हुआ चयन, देखें लिस्ट 

असंतुष्ट होंने पर Re-valuation करा सकेंगे उम्मीदवार
बता दें, रिजल्ट डिजिटल प्रारूप में प्रदर्शित किए जाएंगे, जिसमें आमतौर पर आपका नाम, रोल नंबर, विषय-वार अंक, समग्र प्रतिशत और उत्तीर्ण/असफल स्थिति शामिल होगी। यदि आप अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं, तो आप revaluation के लिए पात्र होंगे।

Similar News