Rajasthan Board 12th Result: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, जानें लेटेस्ट अपडेट

Rajasthan Board 12th Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं साइंस व कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट सोमवार 20 मई को जारी करने का ऐलान किया है। परिणाम दोपहर सवा 12 बजे घोषित होंगे।

Updated On 2024-05-19 17:26:00 IST
UP Board Result

Rajasthan Board 12th Result: राजस्थान बोर्ड से सीनियर सेकेंड्री बोर्ड एग्जाम में भाग लेने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं साइंस व कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट सोमवार 20 मई को जारी करने का ऐलान किया है। परिणाम दोपहर सवा 12 बजे घोषित होंगे। इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। इसमें साढ़े 8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल थे। छात्र रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकेंगे।

सोमवार को जारी होंगे रिजल्ट 
राजस्थान बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने जानकारी दी कि संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा रिजल्ट जारी करेंगे। इस बार आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों के रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। इससे पहले कोरोना काल में तीनों विषयों का एक साथ रिजल्ट जारी किया गया था। बोर्ड इतिहास में यह दूसरी बार होगा। 

मई के आखरी हफ्ते में आया था परिणाम
पिछले साल 2023 में 12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट 18 मई की रात आठ बजे जारी हुआ था। कॉमर्स का 96.60% और साइंस का रिजल्ट 95.65% था। यह 2022 से करीब एक प्रतिशत कम रहा था। पिछले साल आर्ट्स का रिजल्ट 24 मई को जारी किया गया। जो 92.35 प्रतिशत रहा था।

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rajasthan.gov.in rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर जाकर RESULT के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना स्ट्रीम चुनकर रोल नंबर दर्ज करें। 
  • इसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट खुल जाएगा।
  • अब आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Similar News