NEET UG Result 2024: नीट यूजी का रिजल्ट जारी; 13.16 लाख छात्र क्वालिफाई, कट ऑफ 164, एक क्लिक में ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

NEET UG Result 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा की फाइनल आंसर-की के साथ नीट यूजी स्कोरकार्ड भी जारी कर दिया है। इस बार नीट के इतिहास में पहली बार 67 स्टूडेंट्स ने एआईआर-1 रैंक हासिल की हैं।

Updated On 2024-06-05 15:05:00 IST
NEET SS

NEET UG Result 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का स्कोरकार्ड (NEET UG 2024 Scorecard) जारी कर दिया है। जिन भी उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस बार नीट के इतिहास में पहली बार 67 स्टूडेंट्स ने एआईआर-1 रैंक यानी 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं। वहीं कट ऑफ भी 137 अंकों से बढ़कर 164 अंकों पर पहुंच गई।

राजस्थान के 11 छात्रों ने किए 100 प्रतिशत अंक हासिल
नीट परीक्षा में फुल स्कोर करने वाले 67 स्टूडेंट्स में 14 लड़कियां और 53 लड़के रहे। राजस्थान से सबसे अधिक 11 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए। तमिलनाडु से आठ और महाराष्ट्र के सात छात्रों ने यह उपलब्धि हासिल की। वहीं, इस बार भोपाल के शासकीय सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के 15 स्टूडेंट्स का नीट में सिलेक्शन हुआ, जो कि शहर में किसी सरकारी स्कूल से सिलेक्शन का अभी तक का रिकॉर्ड है।

13.16 लाख छात्रों ने किया काउंसलिंग के लिए क्वालिफाई
नीट देने वाले कुल 23.33 लाख स्टूडेंट्स में से 13.16 लाख छात्रों ने काउंसलिंग के लिए क्वालिफाई किया। सामान्य वर्ग की कट ऑफ 720-164, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग की कट ऑफ 163 से 129 अंक रही। पिछले साल की तुलना में नीट देने वालों के प्रतिशत में 38.46 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। छात्रों के क्वालिफाई करने के लिहाज से राजस्थान तीसरे नंबर पर रहा। उत्तर प्रदेश पहले और महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर रहा।

718 और 719 अंक भी मिले
एनटीए ने छात्रों को 718 और 719 अंक भी दिए हैं, ये मिलना अंक असंभव है। असंभव इसीलिए कि नीट का पेपर 720 नंबरों का होता है। हर सवाल चार नंबर का होता है और गलत उत्तर पर एक नंबर की निगेटिव मार्किंग होती है। छात्र सभी सवाल सही करता है तो उसके 720 नंबर आते हैं। एक सवाल छोड़ देता है कि उसे 716 अंक मिल जाएंगे। वहीं एक सवाल गलत कर देता है तो उसका स्कोर 715 अंक रह जाएगा। ऐसे में 718 व 719 अंक हासिल कर पाना असंभव है।

नीट यूजी अंतिम उत्तर कुंजी और रिजल्ट जारी
एनटीए ने नीट यूजी की प्रोविजन आंसर-की 29 मई को जारी की थी, जिसके बाद उम्मीदवारों को इसके खिलाफ आपत्ति उठाने के लिए 01 जून तक का समय दिया गया था। एनटीए ने 03 जून को नीट यूजी की अंतिम उत्तर कुंजी जारी की, उसके बाद आज 04 जून को रिजल्ट की घोषणा भी कर दी गई है।

ऐसे डाउनलोड करें NEET UG 2024 Scorecard

  • सबसे पहले नीट की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाएं।
  • यहां "LATEST NEWS" अनुभाग के तहत "Click Here for Score Card" वाली अधिसूचना पर क्लिक करें।
  • अब "Click here for NEET 2024 Score Card!" वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • स्कोरकार्ड जांचे और भविष्य के संदर्भ में इसे डाउनलोड कर लें।

Similar News