MPPSC Exam : एमपी के 12 शहरों में इस दिन होगी राज्य पात्रता परीक्षा, एक लाख से अधिक उम्मीदवार होंगे शामिल

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) रविवार को प्रदेशभर में राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) का आयोजन करेगा, इसके लिए 12 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां 323 शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थी परीक्षा देंगे।;

Update:2024-12-14 19:31 IST
एमपी के 12 शहरों में 323 केंद्रों पर राज्य पात्रता परीक्षाMPPSC Exam 2024
  • whatsapp icon

भोपाल( संजीव सक्सेना)। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) रविवार को प्रदेशभर में राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) का आयोजन करेगा, इसके लिए 12 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां 323 शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा एक सत्र में दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सतना, सागर, उज्जैन, नर्मदापुरम, शहडोल, खरगोन, रतलाम में 323 केंद्र बनाए गए हैं। आयोग ने मार्च में विज्ञापन निकाला था, जिसमें 21 मार्च से 20 अप्रैल से आवेदन मगवाए गए थे। लगभग 1 लाख 21 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा फार्म भरे हैं।

31 विषयों के लिए होगी परीक्षा:
प्रदेशभर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर सेट परीक्षा म्यूजिक, गणित, कम्प्युटर साइंस, रक्षा व रणनीतिक अध्ययन, अंग्रेजी, हिंदी, फिजिक्स, भूगोल, रसायन सहित 31 विषयों के लिए होगी। भोपाल में 27 हजार अभ्यर्थी यह परीक्षा देंगे, जिसके लिए शहर में 70 केंद्र बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- JNVST Admit Card 2025: नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

300 अंकों का होगा पेपर:
सेट आफ लाइन पद्धति से होगी, जो ओएमआर शीट आधारित होगी। परीक्षा एक ही सत्र में दोपहर 12 से 3 बजे तक कराई जाएगी। हर अभ्यर्थी को दो पेपर हल करना होंगे, जिसमें शिक्षण व शोध अभिवृत्ति और ऐच्छिक विषय रखा है। पहले पेपर में 50 और दूसरे पेपर में 100 प्रश्न होंगे। 300 अंक के दोनों पेपर होंगे।

अभ्यर्थियों को तीन घंटे में 150 प्रश्न हल करना होंगे। यह सभी ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे। हर परीक्षा केंद्र पर लगभग 100-150 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बताया गया है कि एमपीपीएससी परीक्षा का पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। वहीं, सही उत्तर पर अभ्यर्थियों को दो अंक दिए जाएंगे। गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

Similar News