MP Board Supplementary 2025: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षा की डेट घोषित, ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल 

MP Board Supplementary 2025 एमपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाओं (MP Board Supplementary Exam 2025) की तारीखें घोषित कर दी हैं।;

Update:2025-05-08 16:13 IST
MP Board Supplementary 2025MP Board Supplementary 2025
  • whatsapp icon

MP Board Supplementary 2025:  अगर आप मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) के छात्र हैं और मुख्य परीक्षा में एक या अधिक विषयों में सफल नहीं हो सके, तो घबराने की जरूरत नहीं! एमपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाओं (MP Board Supplementary Exam 2025) की तारीखें घोषित कर दी हैं। इस साल सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जून 2025 से शुरू होगी। पूरा टाइम टेबल आप एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

साथ ही, परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 मई से 21 मई 2025 रात 12:00 बजे तक भरने होंगे। ध्यान रखें, आखिरी तारीख से पहले ही फॉर्म भर दें, ताकि कोई दिक्कत न हो।

एक ही पाली में होगी परीक्षा 
एमपी बोर्ड की पूरक परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर छात्रों को सुबह 8:00 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है, क्योंकि 8:45 बजे के बाद किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी। परीक्षा शुरू होने से पहले 8:50 बजे उत्तर पुस्तिकाएं और 8:55 बजे प्रश्न पत्र बांटे जाएंगे, इसलिए देर बिल्कुल न करें।

प्रायोगिक परीक्षाएं 17 जून से होंगी 
जो छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होंगे, उनके लिए प्रायोगिक परीक्षाएं 17 जून से 25 जून 2025 के बीच निर्धारित की गई हैं। ऐसे स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि अपनी स्कूल की प्रिंसिपल या परीक्षा केंद्र अधीक्षक से सटीक डेट और टाइम कन्फर्म कर लें।

Similar News