MP Board Result 2025: 10वीं-12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म! अगले हफ्ते आ सकता है रिजल्ट, ऐसे करें चेक

एमपी बोर्ड के मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। इसके बाद छात्रों के रिजल्ट की डिजिटल कॉपी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

Updated On 2025-04-29 16:00:00 IST
MP Board Result 2025

MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड से परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) ने हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) के एग्जाम की कॉपियों की जांच पूरी कर ली है और अब रिजल्ट को फाइनल किया जा रहा है।

अगले हफ्ते आ सकता है रिजल्ट
 रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमपी बोर्ड रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स उसे आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी होगी, और राज्य सरकार टॉप करने वाले छात्रों को सम्मानित करेगी। अगर किसी छात्र को अपने नंबर पर संदेह होगा तो वे स्क्रूटिनी के जरिए कॉपी की दोबारा जांच करवा सकेंगे।

MP Board Result 2025 ऐसे करें चेक:

  • सबसे पहले MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'MP Board 10th Result 2025' या 'MP Board 12th Result 2025' लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन दबाएं।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसकी हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें।

रिजल्ट की घोषणा इस तरह होगी
एमपी बोर्ड के मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। इसके बाद छात्रों के रिजल्ट की डिजिटल कॉपी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

बोर्ड इस समय रिजल्ट फाइनलाइज करने में तेजी से जुटा है, और संभावना है कि इस सप्ताह के अंत तक डिजिटल कॉपी भी तैयार हो जाएगी। रिजल्ट के बाद छात्रों को स्क्रूटिनी और अन्य प्रक्रियाओं की भी जानकारी दी जाएगी।

Similar News