MP Board Result 2025: 10वीं में प्रज्ञा और 12वीं में प्रियल ने किया टॉप, नरसिंहपुर जिले का रिजल्ट रहा अव्वल

MP Board Result 2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि इस बार बेटियों ने खासतौर पर बाजी मारी है। वहीं, जो छात्र असफल रहे हैं, उनके लिए 17 जून को पुनः परीक्षा का मौका मिलेगा।

Updated On 2025-05-06 18:53:00 IST
MP Board 10th-12th Result 2025: 10वीं-12वीं के रिजल्ट में नरसिंहपुर जिले का दबदबा, बेटियों ने मारी बाजी

MP Board 10th-12th Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार भी प्रदेश के मेधावी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। सबसे खास बात यह रही कि प्रदेश में नरसिंहपुर जिला दोनों कक्षाओं में अव्वल रहा है। दसवीं में नीमच दूसरे और मंडला तीसरे स्थान पर रहा, जबकि बारहवीं में नीमच दूसरे और शाजापुर तीसरे स्थान पर आया है।

MP Board Result 2025: दसवीं की टॉपर्स की लिस्ट 
दसवीं की परीक्षा में सिंगरौली जिले की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से पूरे 500 अंक लाकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, रीवा के आयुष द्विवेदी ने 499 अंक हासिल कर दूसरा स्थान पाया है।

MP Board Result 2025: बारहवीं की टॉपर्स की लिस्ट 
बारहवीं में भी शानदार प्रदर्शन रहा। मैहर जिले की रहने वाली प्रियल द्विवेदी ने अमरपाटन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से मैथ्स-साइंस ग्रुप में 500 में से 492 अंक लेकर ओवरऑल टॉप किया है। कला संकाय में रीवा के अंकुर यादव ने 489 अंक लेकर टॉप किया। वाणिज्य संकाय में ग्वालियर की रिमझिम करोठिया ने 491 अंक हासिल कर टॉप किया। कृषि और जीव विज्ञान संकाय में भी कई छात्रों ने प्रदेश में अपना नाम रोशन किया।

मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि इस बार बेटियों ने खासतौर पर बाजी मारी है। वहीं, जो छात्र असफल रहे हैं, उनके लिए 17 जून को पुनः परीक्षा का मौका मिलेगा। माशिमं की अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज ने बताया कि यह व्यवस्था नई शिक्षा नीति के तहत की गई है और मध्यप्रदेश देश का तीसरा राज्य बन गया है जो ऐसी पहल कर रहा है।

10वीं और 12वीं परीक्षा का पूरा हाल
दसवीं कक्षा: हाईस्कूल परीक्षा में इस साल कुल 76.22% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 79.27% सफलता दर हासिल की है। इस साल 804932 नियमित परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी और 613414 छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं।

बारहवीं कक्षा: हायर सेकेण्डरी में कुल 74.48% सफलता दर रही है। यहां भी छात्राओं ने बाजी मारी, जिनकी सफलता दर 77.55% रही। परीक्षा में कुल 602574 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था और 448807 छात्र सफल हुए हैं।

कई रिकॉर्ड टूटे, नकल के केस सबसे कम
इस बार दसवीं में सिर्फ 24 और बारहवीं में 43 नकल के केस दर्ज हुए हैं, जो पिछले 10 वर्षों में सबसे कम हैं। यह दर्शाता है कि परीक्षा व्यवस्था इस बार और भी सख्त और पारदर्शी रही है।

Similar News