Manipur Class 12th Result 2025: मणिपुर बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक 

Manipur Class 12th Result 2025: मणिपुर बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, मणिपुर (COHSEM) ने आज कक्षा 12th का रिजल्ट जारी कर दिया है।;

Update:2025-04-25 17:02 IST
Manipur Class 12th Result 2025Manipur Class 12th Result 2025
  • whatsapp icon

Manipur Class 12th Result 2025: मणिपुर बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, मणिपुर (COHSEM) ने आज कक्षा 12th का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम से परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट cohsem.nic.in या  manresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और जन्म तिथि पोर्टल पर दर्ज करनी होगी।

ऐसे चेक करें ऑनलाइन

  • सबसे पहले वेबसाइट cohsem.nic.in या manresults.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “COHSEM Manipur 12th Result 2025” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • “Submit” बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • रिजल्ट को डाउनलोड करें और आगे इस्तेमाल के लिए प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।


COHSEM 12वीं रिजल्ट 2025 में क्या-क्या होगा शामिल?
रिजल्ट चेक करने के बाद छात्रों को नीचे दी गई जानकारियों को जरूर ध्यान से देखना चाहिए:

  1. छात्र का नाम
  2. रोल नंबर
  3. स्कूल का नाम
  4. स्ट्रीम (Science/Commerce/Arts)
  5. विषय अनुसार बाहरी और आंतरिक अंक
  6. कुल अंक
  7. अंतिम परिणाम (पास/फेल/डिवीजन)
     

Similar News