Maharashtra HSC Result 2024: 21 मई को आएगा महाराष्ट्र बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

Maharashtra HSC Result 2024: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन कल यानी 21 मई को दोपहर 1 बजे 12वीं कक्षा रिजल्ट जारी करेगा।

Updated On 2024-05-20 16:53:00 IST
HP Board 12th Result 2024

Maharashtra HSC Result: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन कल यानी 21 मई को दोपहर 1 बजे 12वीं कक्षा रिजल्ट जारी करेगा। परिणाम घोषित होने पर, छात्र आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जारी किया जाएगा। 

पीछले साल 91.25 प्रतिशत रहा रिजल्ट
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू की गई, जो 19 मार्च चली। परीक्षा 3,320 केंद्रों पर आयोजित हुई थी और एग्जाम में कुल 15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स भाग लिए थे। साल 2023 में 12वीं के नतीजे 25 मई को दोपहर 2 बजे जारी किए गए थे। 12वीं बोर्ड का रिजल्ट कुल 91.25 प्रतिशत रहा। 

कोंकण जिला रहा अव्वल
बता दें, पिछले साल बोर्ड ने 25 मई को दोपहर 2 बजे एचएसस के परिणाम जारी किए थे। एग्जाम 21 फरवरी से 20 मार्च के बीच आयोजित हुआ था। इस साल एचएससी परीक्षा के लिए कुल 15,13,909 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें कुल 8,21,450 लड़के और 6,92,424 लड़कियां शामिल हुए। 7,60,046 स्टूडेंट्स ने साइंस स्ट्रीम की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। वहीं आर्ट्स स्ट्रीम में 3,81,982 छात्र और कॉमर्स स्ट्रीम में 3,29,905 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए हैं। पिछले साल महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा में कोंकण जिले का रिजल्ट सबसे अधिक 96.01 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया था। 

इन साइड से चेक कर सकेंगे रिजल्ट 

  • mahresult.nic.in
  • mahahsscboard.in
  • hsc.mahresults.org.in
  • results.digilocker.gov.in 
     

Similar News