MP Board Result 2025: फेल हुए छात्रों को बड़ी राहत! अब दोबारा परीक्षा का मिलेगा मौका, जानिए पूरी डिटेल

MP Board ने ऐलान किया है कि जो छात्र इस बार अनुत्तीर्ण हो गए हैं, उनके लिए 17 जून 2025 को पूरक परीक्षा (Supplementary Exam) आयोजित की जाएगी। इससे छात्रों को एक और मौका मिलेगा

Updated On 2025-05-06 12:13:00 IST
AP SSC 10th Result 2025

MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इस साल लाखों छात्रों ने परीक्षा दी थी और अब रिजल्ट जारी होने के बाद कई छात्र-छात्राएं निराश हैं क्योंकि वे पास नहीं हो सके। लेकिन इस बार बोर्ड ने फेल हुए छात्रों के लिए एक बड़ी राहत दी है।

अब दोबारा परीक्षा का सुनहरा मौका!
MP Board ने ऐलान किया है कि जो छात्र इस बार अनुत्तीर्ण हो गए हैं, उनके लिए 17 जून 2025 को पूरक परीक्षा (Supplementary Exam) आयोजित की जाएगी। इससे छात्रों को एक और मौका मिलेगा और उन्हें पूरे साल इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस फैसले का सीधा फायदा उन छात्रों को होगा जिनके कुछ नंबरों से साल बर्बाद होने का डर था।

नई शिक्षा नीति ने बदली तस्वीर
नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत अब बोर्ड जुलाई/अगस्त में भी सभी विषयों की पुनः परीक्षा कराएगा। पहले जहां सिर्फ एक विषय में फेल छात्रों को ही पूरक परीक्षा देने का मौका मिलता था, वहीं अब चाहे आप कितने भी विषयों में फेल हों, आप इस पुनः परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यह फैसला छात्रों के करियर को पटरी पर लाने के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।

पहले क्या था नियम?
पहले केवल उन्हीं छात्रों को ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत परीक्षा देने की अनुमति थी, जो एक विषय में फेल होते थे। लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल गई है और सभी फेल हुए छात्रों को दोबारा मौका मिलेगा।

कैसे करें आवेदन?
पुनः परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि और अन्य जरूरी दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे।

Similar News