Kerala SSLC Result 2024: केरल बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Kerala SSLC Result 2024: केरल परीक्षा भवन ने केरल एसएसएलसी या कक्षा 10 के अंतिम परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है।

Updated On 2024-05-08 17:26:00 IST
MPSOS December Result 2023

Kerala SSLC Result 2024: केरल परीक्षा भवन ने केरल एसएसएलसी या कक्षा 10 के अंतिम परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है। छात्र keralaresults.nic.in , pareekshabhavan.kerala.gov.in , prd.kerala.gov.in , sslcexam.kerala.gov.in और results.kite.kerala.gov.in सहित कई वेबसाइटों पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अंकों की जांच की जा सकती है।

मार्च में हुई परीक्षा
बता दें, केरल एसएसएलसी परीक्षा 4 मार्च से आयोजित की गई थी, जो 25 मार्च तक हुई। परीक्षा राज्य के 2,955 केंद्रों, लक्षद्वीप में नौ और खाड़ी क्षेत्र में सात केंद्रों पर आयोजित हुई थी। राज्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी के मुताबिक, मूल्यांकन की प्रक्रिया 70 शिविरों में आयोजित हुई थी। जो 14 दिनों में पूरी हुई थी।

इस साल इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा
इस वर्ष, लगभग 4,27,105 नियमित छात्र केरल एसएसएलसी परीक्षा में भाग लिए। उनमें से 1,43,557 सरकारी स्कूलों से हैं, 2,55,360 सहायता प्राप्त स्कूलों से हैं, और 28,188 गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों के हैं।

Similar News