JNU Admission 2024: जेएनयू यूजी में एडमिशन के लिए 12 अगस्त आखिरी मौका, ऐसे करें आवेदन

JNU Admission 2024: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रेशन विंडो सोमवार 12 अगस्त को रात 11:50 बजे बंद कर दी जाएगी।

Updated On 2024-08-11 19:47:00 IST
JNU Admission 2024

JNU Admission 2024: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रेशन विंडो सोमवार 12 अगस्त को रात 11:50 बजे बंद कर दी जाएगी। स्नातक और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिसिएंशी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को जल्द ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए विवि की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

इन्हें मिलेगी प्राथमिकता
यदि स्नातक और सीओपी कार्यक्रमों के लिए मेरिट सूची में टाई-ब्रेकिंग मानदंड के अनुसार अंक बराबर हैं, तो NTA द्वारा आयोजित कंप्यूटर आधारित एग्जाम में उच्च अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। यदि फिर भी अंक बराबर रहते हैं तो प्रवेश प्रक्रिया के लिए 10वीं और 12वीं के परीक्षा अंकों पर विचार किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • JNU की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर उम्मीदवार को जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर UG, COP, DOP के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
  • कार्यक्रम चुनने के बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब वेबसाइट पर Registration करें।
  • अब मांगी गई जानकारी और  शैक्षिक योग्यताएं आवेदन फॉर्म में भरें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर दें।
  • अब आवेदन शुल्क जमा करें।
  • अंत में प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

Similar News