Jharkhand Board 2024: कल से बोर्ड परीक्षा शुरू, सख्त हैं नियम, एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले जरूर पढ़ लें गाइड लाइन

Jharkhand Board 2024: झारखंड बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। बोर्ड द्वारा परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है, जिसका अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।

Updated On 2024-02-05 12:22:00 IST
Jharkhand Board 2024

Jharkhand Board 2024: झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल यानी 6 फरवरी से मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 आयोजित कर रहा है। इस बोर्ड परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी 2024 तक चलेगा। बता दें, झारखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार 7.50 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे।

दो पाली में होगी परीक्षा
झारखंड बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। बोर्ड द्वारा परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है, जिसका अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा सुबह की पाली में होगी। इसका समय 9.45 बजे से दोपहर 1.05 बजे तक निर्धारित किया गया है। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में यानी दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक आयोजित की जाएगी।  सभी छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। 

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
बता दें, बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य भर में कुल 1978 केंद्र बनाए गए हैं। 10वीं की परीक्षा 1238 केंद्रों पर और 12वीं की परीक्षा 740 केंद्रों पर होगी। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 4 लाख 21 हजार से अधिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 3 लाख 44 हजार से अधिक छात्र परीक्षा देंगे।

गाइड लाइन
Jharkhand Board परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। जिन छात्रों ने अभी तक परीक्षा प्रवेश पत्र नहीं प्राप्त किया है वह अपने संबंधित स्कूलों से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। बिना प्रवेश पत्र के किसी भी स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। पिछले साल जेएसी बोर्ड परीक्षा का आयोजन 14 मार्च से शुरू किया गया था। मैट्रिक की परीक्षा 3 अप्रैल तक और इंटर की परीक्षा 5 अप्रैल तक चली थी। एग्जाम कुल 1950 केंद्रों पर हुआ था।  मैट्रिक में 4 लाख 34 हजार और इंटरमीडिएट में 3 लाख 34 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा में भाग लिया था। 

Similar News