JEE Mains Answer Key 2024: जेईई मेन्स आंसर-की जारी, इस डेट तक दर्ज करें आपत्ति, जानें अपडेट

JEE Mains Answer Key 2024: एनटीए ने सत्र 2 पेपर 1 के लिए जेईई मेन्स 2024 आंसर-की जारी कर दी है। बता दें, सत्र 2 बी.ई./बी.टेक परीक्षा 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल, 2024 को आयोजित की गई थी।;

Update:2024-04-13 16:07 IST
CA May Exam 2024CA May Exam 2024
  • whatsapp icon

JEE Mains Answer Key 2024: एनटीए ने सत्र 2 पेपर 1 के लिए जेईई मेन्स 2024 आंसर-की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार एनटीए जेईई सत्र 2 पेपर 1 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in. के माध्यम से आंसर-की की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।

देश भर के 319 शहरों में हुई थी परीक्षा
बता दें, सत्र 2 बी.ई./बी.टेक परीक्षा 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल, 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा देश भर के 319 शहरों (भारत के बाहर 22 शहरों सहित) में आयोजित की गई थी। पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक.) की अनंतिम उत्तर कुंजी, रिकॉर्ड किए गए उत्तरों वाले प्रश्न पत्रों के साथ वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

इस डेट तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे उम्मीदवार
आंसर-की, रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स शीट जारी होने के साथ ही आपत्ति विंडो भी खुल दी गई है। उम्मीदवार 14 अप्रैल 2024 रात 11 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। वे सभी उम्मीदवार जो अनंतिम उत्तर कुंजी के लिए आपत्ति ऑनलाइन प्रस्तुत करना चाहते हैं, उन्हें 200/- शुल्क जमा करना होगा। 

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, यदि उम्मीदवार द्वारा की गई चुनौती सही पाई जाती है, तो आंसर-की को संशोधित किया जाएगा। संशोधित अंतिम आंसर-की के आधार पर, परिणाम तैयार और घोषित होगा। किसी भी व्यक्तिगत उम्मीदवार को उसकी चुनौती की स्वीकृति/अस्वीकृति के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा।

Similar News