IIT JAM 2025:  आईआईटी जेएएम परीक्षा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब होगी एग्जाम, ऐसे करें Apply 

आईआईटी से मास्टर कोर्स करने के लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। वहीं जो छात्र ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर में हैं। वे, भी आवेदन कर सकते हैं। 

Updated On 2024-09-03 17:18:00 IST
UCEED 2025 result

IIT JAM 2025 Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा मास्टर्स (JAM) 2025 के लिए आज, 3 सितंबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 11 अक्टूबर तय की गई है। जेएएम परीक्षा का आयोजन कुल सात विषयों के लिए होगा, जिसमें बायोटेक्नोलॉजी, गणित, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूविज्ञान, गणितीय सांख्यिकी और भौतिकी सब्जेक्ट शामिल है। 

कौन कर सकता है अप्लाई
आईआईटी से मास्टर कोर्स करने के लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। वहीं जो छात्र ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर में हैं। वे, भी आवेदन कर सकते हैं। 

कब होगी एग्जाम 
IIT JAM परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 को CBT मोड में होगी। रिजल्ट 19 मार्च को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा। एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से तीन या चार दिन पहले जारी होगा। प्रवेश पत्र से पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी होगी। 

ऐसे करें आवेदन 

  • ऑफिशियल वेबसाइट  jam2025.iitd.ac.in पर जाना होगा। 
  • होम पेज पर दिए गए Registration Tab पर क्लिक करें। 
  • अब मोबाइल नंबर, मेल आईडी दर्ज करRegistration करें। 
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर कर डाक्यूमेंट्स अपलोड करें। 
  • अब फीस जमा कर सबमिट कर दें। 

बता दें, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा विभिन्न पीजी पाठ्यक्रमों जैसे कि एम.एससी, एम.एससी (टेक.), एम.एससी-एम.टेक दोहरी डिग्री, एम.एस (शोध), संयुक्त एम.एससी-पीएचडी और एम.एससी-पीएचडी. दोहरी डिग्री प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। 
 

Similar News